Tag: ndtv news

  • शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, जानिए Sensex और Nifty के हाल

    शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, जानिए Sensex और Nifty के हाल

    मुंबई, 25 सितंबर,(The News Air): शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों की मुनाफावसूली इसकी प्रमुख वजह रही। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 171 अंक की गिरावट के साथ 84,743.04 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 48.7 अंक फिसलकर 25,891.70 अंक पर रहा।

    सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।

    अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,784.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

  • Beauty Tips: ग्लोइंग त्वचा के लिए अपना सकते है आप भी ये प्राकृतिक तरीके (The News Air)

    Beauty Tips: ग्लोइंग त्वचा के लिए अपना सकते है आप भी ये प्राकृतिक तरीके (The News Air)

    The News Air: आप भी कई बार मुहांसे, रूखी त्वचा और दाग-धब्बे के कारण परेशान रहते होंगे। इन सबके चलते आपकी सुदरंता पर असर पड़ता होगा। ऐसे में आप कई बार डॉक्टर के पास जाते होंगे और पैसे भी खर्च करते होंगे। लेकिन आप अगर ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते है तो कुछ नेचुरल टिप्स भी अपना सकते है।

    बेसन और कच्चा दूध

    आपके घर में बेसन और कच्चा दूध तो आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में आपकों एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है। इसके बाद आप  इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे कुछ देर बाद आप इससे त्वचा पर मसाज करें। इसके बाद सादे पानी से धो लें।

    शहद और गुलाब की पंखुड़ियां

    इसके अलावा आपकों बाजार में गुलाब की ताजा पंखुड़ियां या फिर फूल मिल जाएंगे। इनकों आप पानी में भिगों दे और इसके बाद इनका पेस्ट बना लें। इसमें शहद मिलाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट लगा रहने के बाद सादे पानी से धो लें। फर्क नजर आने लगेगा।