Tag: Lok Sabha Elections 2024

  • Lok Sabha Election: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

    Lok Sabha Election: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

    नई दिल्ली, 12 मार्च (The News Air): कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।’

    इससे पहले कांग्रेस ने बीते 8 मार्च को कांग्रेस ने पार्टी की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इन लिस्ट के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर से वायनाड से चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव की सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के किसी भी प्रत्याशियों का नाम नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कांग्रेस दूसरी लिस्ट में उन उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है।कांग्रेस ने पहली लिस्ट में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। उसमें 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग के हैं। जबकि बचे हुए 24 प्रत्याशी एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के हैं।

  • आंध्र प्रदेश में 5 साल बाद फिर से BJP-TDP गठबंधन

    आंध्र प्रदेश में 5 साल बाद फिर से BJP-TDP गठबंधन

    Lok Sabha Election: तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी के साथ गठबंधन की घोषणा करते हुए लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर दिया. उन्होंने कहा, आगामी चुनाव के लिए भाजपा, टीडीपी और जनसेना के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है. नायडू ने कहा, आंध्र प्रदेश को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है. बीजेपी और टीडीपी का साथ आना देश एवं राज्य के लिए लाभदायक है.

    लोकसभा-विधानसभा में बीजेपी-टीडीपी और जनसेना गठबंधन विपक्ष का सूपड़ा साफ कर देगा

    एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेदेपा-भाजपा-जनसेना गठबंधन सूपड़ा साफ कर देगा.

    Lok Sabha Election: बीजेपी के साथ गठबंधन से पहले नायडू और शाह के बीच दो दौर की हुई बातचीत

    बीजेपी और टीडीपी के बीच गठबंधन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू के बीच घंटों बातचीत हुई. शनिवार को दोनों नेताओं के बीच दूसरे दौर की वार्ता हुई.

    वाईएसआरसीपी के बागी सांसद ने जगन मोहन रेड्डी सरकार पर बोला हमला

    युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के बागी सांसद के रघु राम कृष्ण राजू ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राज्य पर शासन करने वाले ‘शैतान’ से छुटकारा पाने के लिए बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी का एक साथ आई है. टीडीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य के रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि भाजपा, जन सेना और उनकी पार्टी ने आगामी चुनावों में सैद्धांतिक रूप से एक साथ काम करने का फैसला किया है.

  • Lok Sabha Election: परिवारवाद पर पीएम मोदी ने लालू को दिया जवाब, X पर सभी BJP नेताओं ने लिखा ‘मोदी मेरा परिवार’

    Lok Sabha Election: परिवारवाद पर पीएम मोदी ने लालू को दिया जवाब, X पर सभी BJP नेताओं ने लिखा ‘मोदी मेरा परिवार’

    आदिलाबाद (तेलंगाना), 4 मार्च (The News Air)। लोकसभा चुनाव से पहले देश में परिवारवाद पर सियासी घमासान तेज हो गया है। एक दिन पहले बिहार में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर आपत्तिजनक बातें कहीं, तो सोमवार को पीएम ने भी जवाब दिया।

    लालू ने अपने बेटे तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली के दौरान कहा था कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। इस पर पीएम ने तेलंगाना के आदिलाबाद में आयोजित रैली में कहा, 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है।

    मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा। – पीएम मोदी

    पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

    • BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है। आदिवासी समाज में भी जो लोग अति पिछड़े हैं, जो अब तक विकास से वंचित हैं, उनके लिए भाजपा सरकार में ‘पीएम-जनमन’ योजना शुरू की। इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।

    naidunia_image

    • भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है।

    naidunia_image

    • मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते।
    • मेरा जीवन खुली किताब जैसा है। मुझे देशवासी भली भांति जानते हैं, समझते हैं। मेरी पल पल की खबर देश रखता है। कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए।

    वीडियो: तेलंगाना के सीएम ने पीएम मोदी को बताया छोटा भाई

    वीडियो: परिवारवाद पर लालू यादव ने मोदी को लेकर की थी अभद्र टिप्पणी

  • Lok Sabha Election 2024 में यह मंत्री नहीं उतरेंगे चुनावी मैदान में !

    Lok Sabha Election 2024 में यह मंत्री नहीं उतरेंगे चुनावी मैदान में !

    चंडीगढ़, 19 फरवरी (The News Air) : 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। सभी राजनीतिक दल मुख्य रूप से अपने-अपने उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार हर पार्टी के लिए उम्मीदवारों का चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं है। पिछले दिनों खबर आ रही थी कि सत्ताधारी दल अपने 5 मंत्रियों को लोकसभा चुनाव मैदान में उतार सकती है, जिनमें गुरमीत सिंह खुड्डियाँ, बलजीत कौर, कुलदीप धालीवाल, मीत हेयर और अमन अरोड़ा के नाम चर्चा में थे। इसके अलावा कुछ विधायकों पर भी आम आदमी पार्टी दांव खेलने की सोच रही है।

    नई जानकारी के मुताबिक फिलहाल सत्ता पक्ष ने इस सुझाव पर रोक लगा दी है। शायद आम आदमी पार्टी को लगता है कि मंत्री बड़ा चेहरा हैं और लोकसभा चुनाव जीतने में भी कामयाब हो सकते हैं, क्योंकि व्यक्तित्व आधारित राजनीति को सफलता मिल सकती है, लेकिन पार्टी यह भी सोच रही है कि जीत के बाद उनके एमएलए सीट पर चुनाव होगा, जिसके लिए पार्टी को नया उम्मीदवार ढूँढना पड़ेगा। इसके अलावा सत्ताधारी दल नहीं चाहता कि लोकसभा चुनाव के बाद कोई और उपचुनाव हो। इसके साथ ही एक तर्क और दिया जा रहा है कि मान लो गुरमीत खुड्डी को चुनावी मैदान में उतार दिया जाता है तो जीतने के बाद लंबी हलका फिर से खाली हो जाएगा, जहाँ उपचुनाव की तैयारी करनी पड़ेगी। ऐसे में पार्टी कभी भी प्रकाश सिंह बादल की मुश्किल से जीती हुई सीट पर दांव नहीं लगाना चाहती। गौरतलब है कि लंबी विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक रूप से काफी महत्त्वपूर्ण है। ऐसे में स्वाभाविक है कि पार्टी यहाँ पर कोई नया चेहरा ही चुनावी मैदान में उतारेगी।

    इसी तरह, फिरोजपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो जलालाबाद के विधायक जगदीप सिंह गोल्डी के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन पार्टी को यह भी लगता है कि लंबी की तरह जलालाबाद भी काफी महत्त्वपूर्ण सीट है। जिसे सुखबीर सिंह बादल के गढ़ के रूप में जाना था और पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल कर अपनी उपलब्धियों का नया रिकॉर्ड बनाया था। इसलिए पार्टी कभी नहीं चाहेगी कि इस सीट पर कोई दांव खेला जाए. ऐसे में यह स्वाभाविक है कि सत्ताधारी दल यहाँ पर कोई नया उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतारेगा।

    साफ है कि सरकार उपचुनाव से दूर रहना चाहती है, जिसके चलते मौजूदा मंत्री चुनाव लड़ने का जोखिम नहीं उठाना चाहते। वहीं, कई मंत्री भी पार्टी के अंदरुनी चुनाव नहीं लड़ने के इस फैसले से खुश नजर आ रहे है। क्योंकि जैसे ही चुनाव लड़ने की बात मंत्रियों तक पहुँची और अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया गया तो मंत्रियों ने भी नफा-नुकसान परखना शुरू कर दिया। मंत्रियों को डर था कि अगर चुनाव में सफलता नहीं मिली तो वे लोकसभा की सीढ़ियाँ नहीं चढ़ पाएंगे और विधायकी भी चली जाएगी, लेकिन पार्टी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वे खुलकर ना कहने से बच रहे थे।

  • राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बीच स्मृति ईरानी ने रायबरेली सीट पर ठोका नापना दवा

    राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बीच स्मृति ईरानी ने रायबरेली सीट पर ठोका नापना दवा

    Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रायबरेली लोकसभा सीट छोड़ दी है। स्मृति के इस दावे से कांग्रेस सेहम गई है।

    स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे जब वे गाजे-बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे और उन्हें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से लोग लाने पड़े, लोग यह नहीं भूले कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषकर अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग गुस्सा हैं। माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी’

    राहुल की न्याय यात्रा पूरी तरीक़े से फेल : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की सुनी सड़कें ये साबित करती हैं कि राहुल की न्याय यात्रा पूरी तरीक़े से फेल हो गई है। राहुल गाँधी ने अमेठी को छोड़ा और अमेठी ने राहुल को छोड़ दिया। इंडिया अलायंस पर स्मृति ने कहा कि ये गठबंधन कहीं बचा भी है जो अपनी सीट बिना सहारे के नहीं जीत सकता वो किसी का क्या सहारा बनेगा ? अखिलेश यादव भी उनके साथ नहीं, हम रायबरेली भी जीतेंगे और अमेठी भी. पांच साल में हमने जो किया इनके पचास साल पर भारी है

    अमेठी के लोगों का गांधी परिवार के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा है : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में अमेठी को 6523 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। अमेठी के लोगों का गांधी परिवार के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा है। आज जब राहुल गाँधी पहुंचे तो खाली सड़कों ने उनका स्वागत किया उन्होंने कहा कि अमेठी में मैंने एक ऐसे उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा, जिसे कई लोगों का समर्थन प्राप्त था। खाली सड़कें बता रही थीं कि उनका गांधी परिवार से कोई लेना-देना नहीं है.

     

  • सपा ने Lok Sabha Election के लिए 16 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

    सपा ने Lok Sabha Election के लिए 16 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

    लखनऊ, 30 जनवरी (The News Air) लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी।

    सपा की सोशल मीडिया में जारी सूची के अनुसार संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है।

    इसके अलावा अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है।

  • Lok Sabha Elections को लेकर AAP का बड़ा फैसला, Punjab में अकेले लड़ेंगे चुनाव!

    Lok Sabha Elections को लेकर AAP का बड़ा फैसला, Punjab में अकेले लड़ेंगे चुनाव!

    चंडीगढ़, 24 जनवरी (The News Air) Lok Sabha Elections को लेकर सभी राजनीति पार्टियों ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Punjab में Aam Aadmi Party अकेले चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक ‘AAP’ ने 13 लोकसोभा सीटों पर 40 नामों को शार्टलिस्ट कर लिया है। इन 13 सीटों में सांसद सुशील रिंकू (Shushil Rinku) का नाम कन्फर्म है।

    गौरतलब है कि आज CM Mann की कैबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ‘AAP’ सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिन पहले Delhi में हुई बैठक में Arvind Kejriwal ने इस फैसले को हरी झंडी दी थी। आपको बता दें मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने पहले ही 13-0 का नारा दिया था। आपको बता दें The News Air इस खबर की अभी पुष्टि नहीं करता क्योंकि इस संबंधी किसी का भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

  • लोक सभा चुनाव 2024 : नड्डा करेंगे ‘वॉल राइटिंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ

    लोक सभा चुनाव 2024 : नड्डा करेंगे ‘वॉल राइटिंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ

    नई दिल्ली, 15 जनवरी (The News Air) लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर चलाए जाने वाले विभिन्न अभियानों के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार से नई दिल्ली में ‘ वॉल राइटिंग’ अर्थात ‘ दीवार लेखन अभियान’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

    नड्डा सोमवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित मेहर चंद मार्केट से नई दिल्ली में ‘लोकसभा चुनाव- 2024 के निमित्त वॉल राइटिंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

    आपको बता दें कि, कुछ महीनों बाद होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सोमवार से देश भर में ‘वॉल राइटिंग’ अर्थात ‘ दीवार लेखन अभियान’ कार्यक्रम चलाने जा रही है। भाजपा इस अभियान के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।

    2024 के लोक सभा चुनाव में 50 प्रतिशत वोट के साथ 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ लोक सभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पहले से ही कई अभियानों को चला रही है और पार्टी ने चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही कई महत्वपूर्ण अभियान चलाने की योजना भी तैयार की है। इनमें से एक ‘वॉल राइटिंग’ अभियान का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को करने जा रहे हैं।

  • ‘‘आप’’ ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार किए घोषित

    ‘‘आप’’ ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार किए घोषित

    – आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामों की घोषणा की

    -पीएसी ने निवर्तमान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुना

    – सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में खुद को पूरी तरह से झोंकने की इच्छा जताई

    नई दिल्ली, 05 जनवरी (The News Air) दिल्ली में 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। ‘‘आप’’ की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने पार्टी की तरफ से मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एनडी गुप्ता के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर लगा दी है। स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा में पहुंचेंगी। ये तीनों उम्मीदवार जल्द ही राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक हुई। इस बैठक में कमिटी ने मौजूदा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता को फिर से राज्यसभा के लिए नामांकित करने का निर्णय लिया। इस दौरान सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को पूरी तरह से झोंकने की इच्छा व्यक्त की।

    आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय होकर काम करने की इच्छा जताई है और पार्टी उनके इस फैसले का पूरा सम्मान करती है।
    बता दें कि संजय सिंह और एनडी गुप्ता वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं। ‘‘आप’’ ने उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए राज्यसभा सदस्य के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए उनके नामों को प्रस्तावित किया है।

    वहीं, आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीसरा नाम स्वाति मालीवाल का प्रस्तावित किया है। स्वाति मालीवाल भारत की एक चर्चित एक्टिविस्ट हैं और दिल्ली महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष भी हैं। स्वाति मालीवाल बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरूआत करते हुए महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठाती रही हैं। वो महिलाओं के खिलाफ हिंसा का डंटकर मुकाबला करने, कड़े कानूनों की वकालत करने के साथ-साथ लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए कई कैंपेन और आंदोलनों से भी जुड़ी रही हैं।

    स्वाति मालीवाल को साल 2015 में दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। बतौर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष उन्होंने एसिड अटैक, यौन उत्पीड़न और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकालने के लिए पहल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिलाओं के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए किए गए उनके प्रयासों के चलते आज वो भारत में सामाजिक एक्टिविज्म के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख चेहरा हैं।

  • Lok Sabha Elections 2024:गठबंधन का पता नहीं और अभी से ही शुरू हो गई सीटों की छीनाझपटी, नाना पटोले ने दी ये सलाह

    Lok Sabha Elections 2024:गठबंधन का पता नहीं और अभी से ही शुरू हो गई सीटों की छीनाझपटी, नाना पटोले ने दी ये सलाह

    मुंबई (The News Air): लोकसभा चुनाव  को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। मोदी सरकार को हराने के लिए दलों के एकजुट होने की बात चल है। अगर दलों का गठबंधन हुआ तो सीटों को लेकर विवाद होना तय है। कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल सीटों को लेकर सायद ही समझौता करेंगे। फ़िलहाल गठबंधन का अभी कोई पता नहीं लेकिन सीटों को लेकर कितनी सहमति बनेगी यह तो आने वाला समय बताएगा। कांग्रेस की महाराष्ट्र (Maharashtra) इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों (assembly and Lok Sabha elections) में उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर सीटों के आवंटन पर जोर दिया जाएगा। पटोले ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस BJP को हराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सीटों का आवंटन तय किया जाएगा। उनकी पार्टी यानी कांग्रेस महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन की एक घटक है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और शिवसेना (UTB) भी शामिल हैं।

    पटोले ने कहा, “विधानसभा और लोकसभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। महा विकास आघाड़ी के रूप में एक साथ लड़ते हुए, योग्यता के अनुसार सीटों के आवंटन पर जोर दिया जाएगा। सीट बंटवारे पर चर्चा करने से पहले प्रत्येक सीट का गहन अध्ययन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि एमवीए भाजपा की “एकपक्षीय और अत्याचारी” सरकार को गिराने के लिए प्रतिबद्ध है।

    पटोले ने कहा, “वर्ष 2014, 2019 से स्थिति अब अलग हैं। कांग्रेस जून के पहले हफ्ते में हर सीट की समीक्षा करेगी और फैसला लेगी।” उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र कांग्रेस की विचारधारा वाला राज्य है। विदर्भ में भी कांग्रेस ने अपना जनाधार बढ़ाया है। पिछले तीन सालों में हमने सभी चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है, भाजपा को हराया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर सीटें आवंटित की जाएंगी।”

    बता है कि राकांपा नेता अजीत पवार ने मंगलवार को कहा था कि एमवीए साझेदारों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत के दौरान सबसे पहले उन लोकसभा सीटों के बारे में चर्चा की जाएगी जिन पर महाराष्ट्र में बीजेपी जीती है। पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा था कि शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन एमवीए अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव ”शत प्रतिशत” मिलकर लड़ेगा।