Tag: Lok Sabha Election 2024

  • Lok Sabha Election 2024: क्या चंद्रशेखर आजाद पर मायावती का हाथ?

    Lok Sabha Election 2024: क्या चंद्रशेखर आजाद पर मायावती का हाथ?

    नई दिल्‍ली, 15 अप्रैल (The News Air) नगीना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर के संदर्भ में बहुजन समाज पार्टी के नेता आकाश आनंद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह पूछे जाने पर कि चंद्रशेखर कहते हैं कि उन्हें मायावती का आशीर्वाद है, आनंद ने कहा कि वो कौन सा बयान है जिसमें बहन जी का आशीर्वाद है।

    लोकसभा चुनाव के बीच बसपा नेता आकाश आनंद नेमीडिया बातचीत में कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान जब उनसे चंद्रशेखर आजाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘आप गए थे, इंडी अलायंस में पार्टनर बनने। आप गए थे सबके दरवाजे खटखटाने… हमें 1-2 सीट दे दीजिए। बसपा ने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया है।

    चंद्रशेखर पर साधा निशाना

    आकाश आनंद ने कहा, ‘अगर कोई दो सीटों के लिए जाकर आंसू टपकाएगा या कंप्रोमाइज होने का काम करेगा तो वह कैसे बहुजन की आवाज उठाएगा? आकाश आनंद ने चंद्रशेखर पर कहा कि हम जो देख पा रहे हैं उस हिसाब से वह समाज के लिए काम नहीं कर रहे हैं। वो कंप्रोमाइज कर रहे हैं।’

    आकाश आनंद इन दिनों पश्चिमी यूपी में बसपा के उम्मीदवारों के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वो बीजेपी के लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को आड़े हाथों ले रहे हैं। इस दौरान उनका काफी आक्रामक अंदाज देखने को मिल रही है।  आकाश आनंद ने यहां तक कहा कि वो चाहते हैं मायावती देश की पहली दलित प्रधानमंत्री बनें।

    एनडीए और इंडिया दोनों खेमों की परेशानी

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। वो अब तक यूपी में 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। इस बार वो जिस रणनीति के तहत प्रत्याशियों को उतार रही हैं, उनमें सपा के नेतृत्व वाले इंडिया और बीजेपी के एनडीए दोनों को ही नुकसान होता दिख रही है। बसपा की इस रणनीति ने एनडीए और इंडिया दोनों खेमों की परेशानी बढ़ा दी है।

  • BJP Manifesto 2024: मिशन 400 पार के लिए BJP ने जारी किया संकल्पपत्र

    BJP Manifesto 2024: मिशन 400 पार के लिए BJP ने जारी किया संकल्पपत्र

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना संकल्‍प पत्र जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भाजपा के हेडक्वार्टर में संकल्‍प पत्र का अनावरण किया. उन्‍होंने बताया कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो आने वाले अगले 5 साल के लिए क्‍या-क्‍या काम किए जाएंगे और देश के नागरिकों को 5 साल के लिए क्‍या-क्‍या फ्री में मिलने वाला है.

    पीएम मोदी ने कहा है कि चार ‘जातियां’ हैं- युवा, महिलाएं, किसान और गरीब, इनको ध्‍यान में रखकर संकल्‍प पत्र बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है. प्रधानमंत्री ने मुफ्त बिजली योजना (Free Bijli Yojana) से लेकर फ्री अनाज स्‍कीम के तहत भी कई बड़े ऐलान किए. साथ ही स्‍वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) का दायरा बढ़ाने, उज्‍ज्‍वला योजना, आयुष्‍मान योजना और अन्‍य योजनाओं को लेकर भी घोषणा की.

    5 साल के लिए फ्री में मिलेगा राशन:

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले पांच साल के लिए गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. मुफ्त राशन योजना (Free Ration Scheme) की शुरुआत साल 2020 में की गई. इस योजना के तहत 80 करोड़ से ज्‍यादा परिवारों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि हम गरीबों की थाली को भी सुरक्षित रखेंगे. पीएम ने कहा कि सरकार बनती है तो आने वाले पांच सालों में पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का दायरा बढ़ाया जाएगा. 4 करोड़ से ज्‍यादा परिवारों को पक्‍का घर दिया गया है.

    70 साल से ऊपर की उम्र के सभी बुजुर्ग को फ्री में इलाज!

    पीएम ने कहा कि गरीब परिवारों को आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत 5 लाख रुपये का इलाज फ्री में दिया जाता है. उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं भी इसके तहत शामिल किया जाएगा. साथ ही जनऔषधि केंद्रों पर 80 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ दवाइयां उपलब्‍ध कराई जाएंगी. साथ ही 70 साल से ऊपर की उम्र के सभी वर्ग के बुजुर्गों को भी आयुष्‍मान योजना के दायरे में लाया जाएगा.

    पाइप लाइन से रसोई गैस:

    पीएम ने कहा कि उज्‍ज्‍वला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनेक्‍शन दिया जा रहा है और घर-घर तक गैस की सुविधा पहुंची है. अब पाइप के माध्‍यम से घर-घर तक सस्‍ती रसोई गैस पहुंचाया जाएगा. साथ ही 3 करोड़ परिवारों को पक्‍का घर दिया जाएगा.

    फ्री बिजली, मुद्रा योजना और अन्‍य का ऐलान:

    प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर के माध्‍यम से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रोवाइड कराई जाएगी. इतना ही नहीं लोग सोलर के माध्‍यम से बिजली पैदा करके सालाना हजारों रुपये की कमाई भी कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है. इसके अलावा, पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत दायरा बढ़ाकर गांवों तक भी पहुंचाया जाएगा.

  • Election 2024: ‘केरल में बढ़ीं राजनीतिक हत्याएं, कॉलेज असामाजिक तत्वों के गढ़’, अलाथुर में बोले पीएम मोदी

    Election 2024: ‘केरल में बढ़ीं राजनीतिक हत्याएं, कॉलेज असामाजिक तत्वों के गढ़’, अलाथुर में बोले पीएम मोदी

    केरल, 15 अप्रैल (The News Air)  लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम मोदी आज केरल में हैं। केरल के त्रिशूर में अलाथुर इलाके में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि नया साल केरल में नई राजनीति की शुरुआत है। पीएम मोदी त्रिशूर के बाद तिरुवनंतपुरम में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अलाथुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की खुशी और ऊर्जा बता रही है कि नया साल नई शुरुआत लेकर आया है। यह नया साल केरल के विकास का है। केरल में नई राजनीति की शुरुआत का साल है। आज केरल कह रहा है कि ‘फिर एक बार, मोदी सरकार।’

    ‘कांग्रेस ने भारत की छवि कमजोर देश की बनाई’

    कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस ने दुनिया के सामने भारत को कमजोर देश की तरह पेश किया, लेकिन हमने भारत को मजबूत बनाया है। आगामी चुनाव भारत के उज्जवल भविष्य के लिए हो रहा है। एलडीएफ और यूडीएफ केरल की स्थिति को खराब कर रहे हैं। इन पार्टियों ने केंद्र सरकार से मिले फंड का गलत इस्तेमाल कर केरल के विकास को बाधित किया। आज केरल में राजनीतिक हत्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। कॉलेज कैंपस असामाजिक तत्वों का गढ़ बन गए हैं, जो सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ रहे हैं और इन लोगों को सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है।’

    प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘एलडीएफ और यूडीएफ से सावधान रहें। केरल में कांग्रेस, लेफ्ट के लोगों को आतंकी बताती है, लेकिन दिल्ली में कांग्रेस और ये ‘आतंकी’ साथ बैठते हैं, साथ खाते हैं और चुनाव के साथ रणनीति बनाते हैं।’

    ‘भाजपा का संकल्प पत्र, भारत के विकास का संकल्प पत्र है’

    प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल में 73 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत फायदा मिला है। अब भाजपा ने एलान किया है कि जो लोग 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र केरल नववर्ष विषु के अवसर पर लॉन्च किया। यह संकल्प पत्र भारत के विकास का संकल्प पत्र है। हम केरल के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे। हमारी कोशिश है कि अगले पांच वर्षों में केरल की विरासत वैश्विक पटल पर चमके। हम सुनिश्चित करेंगे कि केरल में कनेक्टिविटी बेहतर हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो और एक्सप्रेसवे और हाइवे का निर्माण हो। केरल में हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के नेटवर्क को भी बेहतर किया जाएगा।

  • संकल्प पत्र पर अनुराग ठाकुर बोले- यह भारत निर्माण का सुनहरा दस्तावेज है

    संकल्प पत्र पर अनुराग ठाकुर बोले- यह भारत निर्माण का सुनहरा दस्तावेज है

    Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को भाजपा द्वारा जारी संकल्पपत्र को ऐतिहासिक और भविष्य के भारत की नींव रखने वाला बताते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र, संकल्पों के पूरा होने की गारंटी है।

    Highlights:

    • अनुराग ठाकुर ने रविवार को भाजपा द्वारा जारी संकल्पपत्र को ऐतिहासिक और भविष्य के भारत की नींव रखने वाला
    • अनुराग ठाकुर ने कहा, “जैसा कि सर्वविदित है “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई
    अनुराग ठाकुर ने कहा कि..

    अनुराग ठाकुर ने कहा, “जैसा कि सर्वविदित है “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई” ठीक इसी प्रकार हमारा संकल्प पत्र है। इसके एक-एक संकल्प के पूरे होने की 100 प्रतिशत गारंटी है। भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो स्थापना से लेकर आज तक अपने मूल्यों और संकल्पों पर अडिग रही और जैसे ही हमें पूर्ण बहुमत मिला, हमने एक-एक कर अपने सभी वादों को लागू भी किया, क्योंकि अपने संकल्पों को पूरा करना भाजपा का डीएनए में है और इसलिए जनता का भरोसा सिर्फ़ भाजपा के संकल्पों व मोदी जी की गारंटी पर है। हमारा संकल्प पत्र समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करते हुए विकसित भारत निर्माण का सुनहरा दस्तावेज है।

    मोदी का मतलब गारंटी है..

    उन्‍होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में हमने जो कहा था, उसे करके दिखाया है और आज संकल्प पत्र के माध्यम से जो भी कहा है उसे भी अवश्य पूरा करेंगे। आज हमारे संकल्प पत्र की पहली प्रति भी एक लाभार्थी को मिली है। 70 वर्ष उम्र से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान योजना की जद में लाने के संकल्प पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, आज अगर मोदी जी 2001 से लेकर 2024 तक प्रत्येक चुनाव जीतने में सफल रहे हैं तो इसका कारण यह है कि वह जमीन से जुड़े नेता हैं। मोदी जी को पता है कि 70 वर्ष के ऊपर के नागरिकों की आबादी के बढ़ने के साथ-साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है, इसीलिए उन्होंने 70 वर्ष के ऊपर के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने का संकल्प किया है।  2014 में जहां देश में 7 एम्स और 384 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं आज देश में 22 एम्स और 700 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं।  2014 में देश में एमबीबीएस की मात्र 51 हजार सीटें थीं और पोस्ट ग्रेजुएशन की 31 हजार सीटें थीं। आज देश में एमबीबीएस की 1 लाख 1 हजार और पोस्ट ग्रेजुएशन की 65 हजार से ज्यादा सीटें हैं। इससे पता चलता है कि आज देश में मेडिकल एजुकेशन का काफी विकास हुआ है, जिससे आने वाले समय में हमें अच्छे और ज्यादा डॉक्टर और नर्स मिलेंगे।

    विपक्षी गठबंधन पर बरसे अनुराग ठाकुर..

    अनुराग ठाकुर ने आगे विपक्ष के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि यह कैसा गठबंधन है, जिसमें टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग शामिल हैं, जो देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं। यह कैसा गठबंधन है, जिसका मेनिफेस्टो भी टुकड़ों-टुकड़ों में आ रहा है? दिल्ली के मुख्यमंत्री आज जेल में हैं और उनकी पत्‍नी विपक्ष की रैली में सामने आकर 6 गारंटियों की घोषणा करती हैं, बिना किसी से पूछे। तो यह कैसा गठबंधन हुआ? इधर ममता बनर्जी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही हैं और अपना अलग मेनिफेस्टो जारी करती हैं। उधर लालू यादव और तेजस्वी यादव अपना अलग मेनिफेस्टो ला रहे हैं। उधर अखिलेश यादव अपना अलग मेनिफेस्टो ला रहे हैं, तो यह गठबंधन कैसे हुआ? यह सिर्फ और सिर्फ देश को भ्रमित करने की राजनीति है।

  • BJP Manifesto 2024: नए AIIMS, आईआईटी, 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग आयुष्मान योजना में… मोदी की गारंटी में क्या-क्या?

    BJP Manifesto 2024: नए AIIMS, आईआईटी, 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग आयुष्मान योजना में… मोदी की गारंटी में क्या-क्या?

    नई दिल्ली 14 अप्रैल (The News Air) लोकसभा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी के घोषणापत्र में सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और तकनीक पर खास फोकस रहा है। बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ को जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। मोदी की गारंटी के इसी क्रम में बीजेपी ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें भी 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।’ जनऔषधि केंद्रों पर 80 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ सस्ती दवाएं मिलती रहेंगी, इन केंद्रों का विस्तार होगा।

    स्वास्थ्य

    बीजेपी ने अपने ‘संकल्प पत्र’ में कहा है कि ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुधार के लिए कई सफल कदम उठाए हैं। महामारी से बचने के लिए वैक्सीन का निर्माण किया। डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सभी ट्रॉमा रोगियों की तुरंत और प्रभावी देखभाल के लिए इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर मिशन शुरू किया जाएगा। अनुसंधान और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय वैक्सीन निर्माताओं और बायो फॉर्मा कंपनियों को प्रोत्साहन और समर्थन दिया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जाएगा।

    शिक्षा

    पिछले दशक में 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 315 मेडिकल कॉलेज और 390 यूनिवर्सिटी स्थापित किए हैं। इन संस्थानों को मजबूती देने के साथ- साथ उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। डिजिटल पहलों की सफलता को देखते हुए डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पीएम- श्री, एकलव्य और अन्य स्कूलों के नेटवर्क को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। प्री स्कूल से माध्यमिक स्तर तक हर बच्चे को स्कूल में ले जाने का प्रयास किया जाएगा। हर छात्र के अकैडमिक क्वालिफिकेशन, क्रेडिट स्कोर और प्रमाणपत्रों को संग्रहित करने के लिए ऑटोमेटेड परमानेंट अकैडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) के माध्यम से वन नेशन- वन स्टूडेंट आईडी को 100 पर्सेंट लागू करेंगे। शैक्षणिक और व्यावहारिक कौशल को जोड़ने के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू होगा।

    खेल इकोसिस्टम

    संकल्प पत्र में कहा गया है कि भारत को खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए खेल इकोसिस्टम को मजबूती देंगे। 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए इंडियन ओलंपिक असोसिएशन (आईओए) को समर्थन देगे। अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए स्टेडियम के साथ अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र एवं इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे। रिटायर खिलाड़ियों के लिए एक नया कार्यक्रम शुरू करके उन्हें शैक्षिक, रोजगार और पदोन्नति के उपयुक्त अवसर प्रदान करेंगे। खेलो इंडिया योजना में भारत के पारपंरिक खेलों को शामिल करेंगे। भविष्य के एथलीटों को तैयार करने के लिए खेलो इंडिया योजना का विस्तार करते रहेंगे। खेलों के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देंगे और खेल में तकनीकी इकोसिस्टम का निर्माण होगा।

    तकनीक

    बीजेपी का कहना है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम 5G का विस्तार कर रहे हैं, 6G पर काम कर रहे हैं। 21वीं सदी के भारत की बुनियाद बीजेपी 3 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है। सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर। भारत नेट के तहत 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा है, अब प्रत्येक ग्राम पंचायत को ब्रॉडबैंड से जोड़कर हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराएंगे।

  • Lok Sabha Election 2024: UP में सपा और आप साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जानिए वजह

    Lok Sabha Election 2024: UP में सपा और आप साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जानिए वजह

    नई दिल्‍ली, 13 अप्रैल (The News Air) लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने इंडिया अलायंस को समर्थन देने का भी ऐलान किया।

    हालाँकि, AAP पहले से ही भारत के गठबंधन का हिस्सा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सरकार उन एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रही है जहां लोगों को न्याय मिलना चाहिए। एजेंसियों की मदद से चुने हुए मुख्यमंत्रियों पर झूठे मुकदमे बनाकर जेल भेजा जा रहा है। इन्हीं संगठनों की मदद से बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई है और उन्हीं की मदद से उबर रही है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है। यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने के लिए हम आप सांसद संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के आभारी हैं। संजय सिंह को भी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया गया। उन्हें काफी कष्ट भी हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा।

    संजय सिंह ने क्या कहा?में

    आप नेता संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और भारत लोकतंत्र को बचाने और तानाशाही को खत्म करने के लिए गठबंधन को पूरा समर्थन और सहयोग देंगे।

    इन नेताओं ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात

    उधर, पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) के चार राज्यसभा सांसदों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। इन सांसदों में डॉ। संदीप पाठक, संजीव अरोड़ा, विक्रम साहनी और अशोक मित्तल शामिल हैं। हालाँकि, पंजाब से आम आदमी पार्टी के दो अन्य राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और बलबीर सिंह अभी भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं। राघव चड्ढा विदेश में हैं। आम आदमी पार्टी के मुताबिक, पंजाब के इन राज्यसभा सांसदों ने सुनीता केजरीवाल से कहा कि वे अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं।

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले के मामले में जेल में हैं। केजरीवाल के जेल जाने के बाद पंजाब के आप सांसदों की सुनीता केजरीवाल से यह पहली मुलाकात है।

  • मोदी की लोकप्रियता से BJP को फायदा पर दक्षिण की लड़ाई आसान नहीं,

    मोदी की लोकप्रियता से BJP को फायदा पर दक्षिण की लड़ाई आसान नहीं,

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में देश की जनता का मूड क्या है? NDA को 400 पार के दावे का क्या आधार है? चुनाव में कौन-कौन से मुद्दे हावी हैं? इन सवालों के जवाब जानने के लिए NBT की टीम ने C-Voter के संस्थापक संपादक और राजनीतिक विश्लेषक यशवंत देशमुख के साथ संवाद किया।

    सवाल: 2024 के चुनाव को कैसे देख रहे हैं? सर्वे के आंकड़ों के आधार पर क्या विश्लेषण सामने आ रहा है?
    जवाब:
    कोविड के दूसरे दौर के छह महीने को छोड़ दें तो पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 60% से ज्यादा ही रही है। कोविड के समय एक बार तीन महीने के लिए उनकी लोकप्रियता 46% पर आई थी। उस समय भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अधिकतम लोकप्रियता 26% ही थी। वोट प्रेजिडेंशल तरीके से मांगा जा रहा है। पिछले 75 साल की इलेक्टोरल डेमोक्रेसी में सत्ता विरोधी लहर माइक्रो लेवल पर होती है। इसका असर यह होता है कि किसी पार्टी के सिटिंग MP, MLA हार जाते हैं। 2004 और 2024 में अंतर को देखें। खासकर पिछले 10 साल में लोगों ने ‘स्प्लिट वोट’ करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में ही लें तो यहां MCD में कांग्रेस ज्यादा सीट जीत सकती है। विधानसभा में अरविंद केजरीवाल बड़ा बहुमत ला सकते हैं और लोकसभा चुनाव में BJP 7-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है। यह अंतर आया है और अब भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। BJP को इसका फायदा मिलेगा।

    सवाल: BJP 370 और NDA 400+ का दावा कर रही है। इसको कैसे देखते हैं?
    जवाब:
    BJP के वोट 40% तो पहले के चुनावों में भी आ रहे थे। NDA के वोट भी जुड़ेंगे। इसके अलावा स्विंग वोटर्स को अपनी ओर लाने के लिए BJP पूरी कोशिश कर रही है। ज्यादा से ज्यादा वोटर टर्न आउट हो इस रणनीति पर वह काम कर रही है। 370 का नारा साइकोलॉजिकल ऑपरेशन की तरह किया गया है। पीएम जिस दिन संसद में बोले उसके बाद से किसी ने चर्चा नहीं कि बहुमत का आंकड़ा 272 क्रॉस होगा या नहीं। 300 पार होगा या नहीं। सारी चर्चा, सारा कलेवर, विपक्ष का नैरेटिव भी यह हो गया कि उनको 272 से नीचे रोक देंगे। हम 250 से पहले रोक देंगे।

    सवाल:मोदी की लोकप्रियता की बात की जा रही है, लेकिन 107 सांसद बदले जा चुके हैं। क्या BJP एंटी इंकबेंसी से बचने की कोशिश कर रही है?
    जवाब:
    यह BJP की गुजरात में अपनाई गई रणनीति है। 25 साल अच्छे से फाइन ट्यून किया। अब BJP की ओर से केंद्र में भी उसे लागू किया जा रहा है। बेशक इसका असर जरूर पड़ेगा।

    सवाल:विपक्ष के नेताओं पर ED की कार्रवाई हो रही है, जबकि अजित पवार BJP के साथ आ जाते हैं तो अलग रुख होता है। क्या इसका असर वोटर्स पर होगा?
    जवाब:
    महाराष्ट्र और बंगाल में कड़ा मुकाबला होगा। उत्तर भारत के कई राज्य एकतरफा दिख रहे हैं। BJP का कोर वोटर अजित पवार को वोट कैसे देगा? उनके खिलाफ ही राजनीति की है? उतना ही बड़ा विरोधाभास है कि उद्धव ठाकरे का वोटर कांग्रेस को कैसे वोट करेगा? महाराष्ट्र और बिहार, जहां पर BJP ने तमाम दागदार नेता लिए हैं यह इस चुनाव में बेशक मोदी की छवि के कारण ज्यादा असर न डाल पाए लेकिन दीर्घकाल में BJP को इसका नुकसान भी हो सकता है।

    सवाल: 2014 से भी तक करप्शन का मुद्दा इफेक्ट करता है, AAP समेत कई पार्टियां ED के दुरुपयोग का आरोप लगा रही हैं?
    जवाब:
    अरविंद केजरीवाल का मामला विपक्ष के बाकी नेताओं से अलग है। केजरीवाल अब भी अच्छे खासे पॉपुलर हैं। अब यह देखना होगा कि AAP इस दबाव को कितना सह पाती है? इलेक्टोरल बॉण्ड पर विपक्ष के नेताओं ने रामलीला मैदान में हुई रैली में नहीं बोला। विपक्ष BJP को घेर सकता है कि बॉण्ड पर पैसा लिया लेकिन अगर सबने पैसा लिया इनको हमसे ज्यादा मिलेगा यह नहीं चलेगा। यही कारण है कि बॉण्ड वाला मामला बड़ा मुद्दा नहीं बन पाया। वहीं केजरीवाल के विरोध में पिछले तीन साल से कांग्रेस नेता अजय माकन ने अभियान छेड़ रखा था। शराब घोटाले में उन्होंने कई आरोप लगाए थे। अब कार्रवाई हो रही है तो जनता के बीच कांग्रेस नेता कैसे जाएंगे? AAP पर कार्रवाई से BJP से ज्यादा कांग्रेस वाले खुश हैं। AAP ने ही शीला दीक्षित से दिल्ली और कांग्रेस से पंजाब में सत्ता छीनी थी।

    सवाल: BJP दक्षिण भारत में बहुत मेहनत कर रही है?
    जवाब:
    पिछले 10 साल में तीन राज्य ऐसे हैं, जहां पीएम की लोकप्रियता नेगेटिव रही है। उनमें केरल, तमिलनाडु और पंजाब शामिल हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस उतनी ही बड़ी शून्य है, जितनी BJP है। वहां पर AIADMK और BJP के बीच लड़ाई है कि कौन ऊपर आएगा। वह दावा ठोकेगा कि हम विपक्ष हैं। हो सकता है कि तमिलनाडु में AIADMK खाली हाथ रहे और BJP की दो से तीन सीटें आ जाएं। केरल में BJP के लिए ज्यादा अवसर नहीं है। तिरुवनंतपुरम में कांटे की लड़ाई है। केरल एक तरह से UPA या इंडिया का वह ब्लॉक है कोई जीते फायदा I.N.D.I.A. ब्लॉक है। ओडिशा में कोई जीते फायदा NDA को होगा। कर्नाटक में BJP और तेलंगाना में कांग्रेस का अपर हैंड है।

    सवाल: BJP के पास मोदी जैसे चेहरा है, क्या I.N.D.I.A. जमीन पर काम करता दिख रहा है? राहुल ने दो बड़ी यात्राएं की हैं?
    जवाब:
    2004 और 2024 में बेस लाइन का अंतर है। 200 सीटें कांग्रेस और BJP डायरेक्ट फाइट में हैं। BJP 50% या कुछ जगहों पर 60% टच कर रही है। सामने वाले के लिए बहुत ज्यादा गुंजाइश बचती नहीं है। इतना बड़ा गैप होता है तो मामला निपट जाता है। विपक्ष की समस्या रीजनल पार्टियां नहीं हैं। विपक्ष की सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस और कांग्रेस की चुनौती उनका राजपरिवार है। इन 200 सीटों पर कांग्रेस का ग्राफ नहीं उठेगा तो बचे विपक्ष के नेता कितनी भी कोशिश कर लें कुछ हासिल नहीं होगा।

    सवाल: चुनाव में सीटों को लेकर क्या आकलन है?
    जवाब:
    BJP 272 सीट तो हासिल करेगी ही। 337 तक सीटें तक आ सकती हैं। I.N.D.I.A. की 150 और अधिकतम 200 तक सीटें तक आ सकती हैं। कांग्रेस की सीटों में 10 का इजाफा हो सकता है और 60 सीटों तक पहुंच सकती है। ओडिशा में लोकसभा में BJP और विधानसभा में BJD को फायदा होगा। बिहार में JDU की सीट पर लड़ने वाले वाले संकट में रहेंगे और BJP को फायदा होगा। गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर ‌‌BJP के ही जीतने की संभावना है। राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, हरियाणा में भी BJP को फायदा ही फायदा है। कर्नाटक में अच्छी लड़ाई हो सकती है और कांग्रेस कुछ सीटें जीत सकती है। पंजाब में AAP 6 से 7 सीटें जीत सकती है। दिल्ली में BJP एक बार फिर सातों सीटें जीत सकती है। UP में भी BJP को कम-से-कम 70 सीटें तो मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

  • Lok Sabha Election 2024: PM मोदी की गारंटी की काट खोज रहे राहुल गांधी,

    Lok Sabha Election 2024: PM मोदी की गारंटी की काट खोज रहे राहुल गांधी,

    बीकानेर, 11 अप्रैल (The News Air) कांग्रेस नेता व केरल के वायनाड से प्रत्याशी राहुल गांधी 11 अप्रैल (आज) राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। उन्होंने यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी से परेशान है, किसानों की एमएसपी पर फसल नहीं बिक रही, महिलाएं बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। इस सरकार में किसी की भी सुनवाई नहीं हो रही है।

    राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव देश के लिए बहुत अहम है। इस चुनाव से देश के लोकतंत्र व संविधान का भविष्य जुड़ा हुआ है। यह चुनाव पिछड़े, दलितों, आदिवासियों व सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के भविष्य का है।

    राहुल गांधी ने महिलाओं से किया वादा

    राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में (एक साल में) 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। आप गरीबी रेखा से नीचे हैं, तो हर साल 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) आपके खाते में आते रहेंगे। हम इस तरह एक ही बार में भारत से गरीबी खत्म कर देंगे।

  • Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे?

    Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे?

    Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा कर रहा है। वहीं विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी दल पर जुमलों की सरकार होने का आरोप लगा रही है और उनका कहना है कि लोकतंत्र में जनता तय करेगी कि कौन कितनी सीटें जीतेगा।

    ईद कार्यक्रम में शामिल हुईं सीएम ममता बनर्जी

    कोलकाता में रेड रोड पर ईद समारोह में शामिल हुईं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए… यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे(भाजपा) NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा… हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है।’

    10:13 AM, 11-Apr-2024

    सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी

    भाजपा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजधानी गंगटोक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया।

    09:06 AM, 11-Apr-2024

    ‘भाजपा का मिशन इंडिया काम नहीं करेगा’

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जब प्रधानमंत्री केरल आते हैं तो वे केरल की तारीफ करते हैं। जब वे उत्तर भारत में होते हैं तो वे दक्षिण भारत की बुराई करते हैं। भाजपा का ये मिशन इंडिया काम नहीं करेगा, खासकर दक्षिण भारत में।’

    08:46 AM, 11-Apr-2024

    ‘लोकतंत्र में जनता ही तय करती है, किसे कितनी सीटें मिलेंगी’

    केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है, तब से पूरे देश में हमारी स्थिति बेहतर हुई है। हमें खबरें मिल रही हैं कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन अच्छा कर रहा है। लोगों को अहसास हो गया है कि भाजपा की जुमला सरकार है, लोगों ने जो उम्मीद की थी, ये सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई। हर क्षेत्र में लोग परेशान हैं। कांग्रेस की गारंटी को लोग पसंद कर रहे हैं और इसकी चर्चा हो रही है। कोई भी चुनाव से पहले ये कैसे कह सकता है कि वह कितनी सीटें जीतने जा रहा है? यह जनता तय करती है। भाजपा देशभर में 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लोकतंत्र में जनता ही सब तय करती है।’

    08:27 AM, 11-Apr-2024

    Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे? जानिए क्या बोले केसी वेणुगोपाल

    राहुल गांधी केरल के वायनाड से नामांकन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वह अपनी पारंपरिक सीट अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। जब इसे लेकर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला पार्टी करेगी और समय आने पर फैसला होगा।

  • Lok Sabha Elections 2024: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? इस तरीके से करें चेक

    Lok Sabha Elections 2024: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? इस तरीके से करें चेक

    Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 जल्द शुरू होने वाले हैं. वोटिंग कुल सात चरणों में होगी. वोटिंग का पहला चरण 19 अप्रैल और आखिरी चरण 1 जून को है. इसके बाद 4 जून को नतीजे सामने आएंगे. अब बात आती है मतदान डालने की, जिसके लिए वोटर लिस्ट में आपका नाम जुड़ना जरूरी है. अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं और हाल में वोटर आईडी के लिए अप्लाई किया है या फिर किसी नई लोकेशन से वोटर आईडी कार्ड बनवाया है, तो वोट डालने से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर चेक कर लें.

    वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ये जानने के लिए आपको भटकने की जरूरत नहीं है. आप ऑनलाइन या SMS के जरिए भी इस बात की जानकारी पा सकते हैं. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी है. यानी आप कुल तीन तरीकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. आगे जानिए कि आप वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं.

    नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल

    आप नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) के जरिए ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम खोज सकते हैं. इसके लिए आगे बताए स्टेप्स को फॉलो करें…

    1. National Voters Service Portal (NVSP) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
    2. वेबसाइट खुलने पर ऊपर दाहिने कोने पर इंग्लिश या हिंदी में से अपनी भाषा चुनें.
    3. अब Search in Electoral Roll (मतदाता सूची में खोजें) पर क्लिक करें.
    4. आपको 3 ऑप्शन- ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC, विवरण द्वारा खोजें/ Search by Details, मोबाइल द्वारा खोजें / Search by Mobile नजर आएंगे.
    5. इनमें से किसी एक पर जाएं अपनी डिटेल भरें, कैप्चा डालें और आपको वोटर लिस्ट की डिटेल मिल जाएगी.
    SMS के जरिए वोटर लिस्ट में नाम चेक करें

    SMS की मदद से वोटर लिस्ट में नाम देखा जा सकता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए होगा, जो आपको वोटर आईडी के लिए अप्लाई करते वक्त मिला होगा. इसके लिए 10 अंकों के EPIC नंबर की जरूरत होगी. आपको EPIC <स्पेस> Voter ID नंबर टाइप करके 1950 पर SMS भेजना होगा.

    वोटर लिस्ट के लिए हेल्पलाइन नंबर

    वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए इलेक्शन कमीशन का टोल फ्री नंबर डायल करके भी पता लगाया जा सकता है. इसके लिए 1950 नंबर डायल करें. इसके बाद IVR (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) को सुनते हुए निर्देश मानें. आप अपने हिसाब से भाषा चुनकर आगे के स्टेप्स को पूरा करें. आपको रिफरेंस नंबर एंटर करना होगा इसके बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं ये पता चल जाएगा.

    वोटर आईडी कहां से बनती है

    भारत के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है, या फिर जो अगले कुछ दिनों में 18 साल के होने वाले हैं, वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप चुनाव आयोग में अप्लाई करके अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है.

  • Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण में 1,210 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत,

    Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण में 1,210 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत,

    नई दिल्ली, 9 अप्रैल (The News Air): लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनावी मैदान में 1210 उम्मीदवार डटे हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसमें मणिपुर की एक सीट आउटर मणिपुर पर पहले और दूसरे दोनों चरण में आधी-आधी सीट पर वोटिंग कराई जा रही है। इसलिए यह सीट दो बार काउंट हो रही है।भारतीय चुनाव आयोग ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 88 लोकसभा सीटों के लिए कुल 2633 पर्चे भरे गए थे। भरे गए पर्चों की जांच के बाद इनमें से 1205 पर्चे कैंसल कर दिए गए। इसके पीछे का कारण भरे गए पर्चों के आधा-अधूरा या फिर इनमें कोई कमी छोड़ना बताया गया। इसके बाद चुनावी मैदान में 1428 उम्मीदवार बचे। इनमें से 222 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इसके बाद 88 सीटों के लिए 1206 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे। जबकि आउटर मणिपुर की आधी सीट पर होने वाले चुनाव के लिए चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इन चार को लगाकर दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1210 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में डटे हैं।

    दूसरे चरण में सबसे अधिक महाराष्ट्र में उम्मीदवार

    आयोग से मिले आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इनमें से महाराष्ट्र की आठ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सबसे अधिक 477 पर्चे दाखिल किए गए थे। इनमें से जांच के बाद 178 पर्चे रद्द कर दिए गए।यहां नांदेड सीट सबसे अधिक 92 नॉमिनेशन आयोग को मिले। इसी तरह से केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए 500 पर्चे दाखिल किए गए थे। जिनमें से जांच के बाद 289 रद्द कर दिए गए। दूसरे फेज के लिए महाराष्ट्र से हर सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। केरल का दूसरा नंबर है।

    सबसे कम त्रिपुरा में उम्मीदवार

    जबकि त्रिपुरा की एक सीट पर चुनाव होना है। यहां से सबसे कम नौ उम्मीदवार मैदान में है। सभी 12 राज्यों में अकेला त्रिपुरा ही ऐसा है। जहां से एक सीट के लिए 14 पर्चे दाखिल किए गए थे। जांच के बाद यह सभी सही पाए गए। यह बात अलग है कि इनमें से छह उम्मीदवार बाद में चुनावी मैदान छोड़ गए और अब नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में खड़े हैं। इससे पहले पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े है।

  • Lok Sabha Election 2024: बीजेपी से दूरी या मजबूरी! पीएम के मंच से भी दूर हुए वरुण गांधी

    Lok Sabha Election 2024: बीजेपी से दूरी या मजबूरी! पीएम के मंच से भी दूर हुए वरुण गांधी

    नई दिल्‍ली, 9 अप्रैल (The News Air) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सियासी समीकरण साधने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार के लोकनिर्माण मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद के पक्ष में पीलीभीत ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। लेकिन सवाल अभी भी बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर उठ रहा है क्योंकि वह इस मंच पर भी नजर नहीं आए।

    टिकट कट जाने के बाद से ही गायब है वरुण गांधी

    पीलीभीत से बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन टिकट काटे जाने के बाद से ही वह गायब हैं। वह न तो अभी तक पार्टी के किसी कार्यक्रम में पहुंचे और न ही चुनाव प्रचार में पहुंचे। उन्होंने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा से दूरी बनाई थी। लेकिन अब वह पीएम मोदी की रैली में भी नजर नहीं आए। पीलीभीत से वरुण गांधी दो बार सांसद रहे चुके हैं, लेकिन इस बार उनका टिकट पार्टी ने काट दिया है।

    कहां हैं वरुण गांधी?

    हालांकि बीते दिनों वरुण गांदी को लेकर जब उनकी मां और सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी से सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था, ‘वरुण गांधी और उनकी पत्नि बीमार हैं, दोनों आराम कर रहे हैं।’ लेकिन इसके बाद भी वरुण गांधी को लेकर सियासी सवाल उठ रहे हैं और उनके द्वारा क्षेत्र के साथ पार्टी से बनाई गई दूरी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने रैली के जरिए तराई के इस जिले से आसपास की लोकसभा सीटों का भी चुनावी गणित साधने की कोशिश की है। इन सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर व धौरहरा शामिल हैं। उनके मंच पर सीएम योगी समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में एक सप्ताह पहले सीएम योगी ने प्रबुद्ध सम्मेलन को भी संबोधित किया था। बता दें कि इस सीट पर पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को वोटिंग होने वाली है।

  • Lok Sabha Election 2024: लालू की हॉटसीट रही सारण सीट जीत पाएंगी रोहिणी?

    Lok Sabha Election 2024: लालू की हॉटसीट रही सारण सीट जीत पाएंगी रोहिणी?

    नई दिल्ली, 9 अप्रैल (The News Air) बिहार की सारण लोकसभा सीट हॉटसीट में बदल गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने यहां से रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाया है।

    बता दें कि यही वह सीट है जहां से लालू यादव पहली बार सांसद बने थे। फिलहाल यह सीट भाजपा के पास है। रोहिणी के सामने अपने पिता का गढ़ रही इस सीट को जीतने की बड़ी चुनौती है। चुनौती इसलिए क्योंकि फिलहाल इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं। पिछले 2 आम चुनावों में उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी और इस बार भी उनकी स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है।

    सारण सीट का लालू से कनेक्शन

    साल 1977 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव इसी सीट से ही चुनाव लड़कर पहली बार संसद पहुंचे थे। तब इस सीट को छपरा लोकसभा कहा जाता था। लालू ने भारतीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ा था। साल 2004 में लालू ने भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को यहां से हराया था। साल 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट का नाम सारण कर दिया गया था। इसके बाद 2009 के चुनाव में भी लालू ने यहां से जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके बाद चली मोदी लहर में लालू की पकड़ यहां कमजोर हुई। इस बार बेटी रोहिणी को उतारकर लालू ने एक बार फिर इस सीट को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की है।

    लालू की दूसरी संतान हैं रोहिणी

    रोहिणी आचार्य लालू की नौ संतानों में दूसरे नंबर पर हैं। रोहिणी का नाम चर्चा में करीब डेढ़ साल पहले आया था जब उन्होंने लालू यादव को अपनी एक किडनी डोनेट की थी। उनकी शादी 24 मई 2002 को आईटी सेक्टर में काम करने वाले समरेश सिंह से हुई थी जो सिंगापुर में जॉब करते हैं। शादी के बाद रोहिणी भी सिंगापुर चली गई थीं। देश के बाहर जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर वह अक्सर केंद्र सरकार को निशाने पर लेती रही हैं। माना जा रहा है कि चुनाव में लालू यादव की बेटी होने का उन्हें काफी फायदा मिल सकता है। देखना रोचक होगा कि रोहिणी इस सीट को वापस राजद के खाते में ला पाएंगी या फिर रूडी जीत की हैट्रिक लगाएंगे।

    पिछले 2 चुनावों में क्या हुआ था?

    साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद ने यहां से बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन, भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में रूडी को 3 लाख 55 हजार 120 वोट मिले थे जबकि राबड़ी के खाते में 3 लाख 14 हजार 172 वोट आए थे। इसके बाद 2019 के चुनाव में राजद ने लालू के समधी चंद्रिका राय को टिकट दिया था लेकिन उन्हें भी रूडी के हाथों हार ही मिली। इसमें रूडी ने 4 लाख 99 हजार 342 वोट पाए थे जबकि चंद्रिका राय 3 लाख 60 हजार 913 वोट पर ही सिमट गए थे। अब देखना यह है रोहिणी का प्रदर्शन यहां कैसा रहता है।

    प्रताप रूडी की स्थिति कैसी है?

    पिछले दोनों लोकसभा चुनाव जीतने वाले राजीव प्रताप रूडी भी लालू की तरह ही पहली बार सांसद यहीं से बने थे। 1996 के चुनाव में उन्होंने राजद के लाल बाबू राय को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद 1999 के चुनाव में भी उन्हें यहां से जीत मिली थी। बता दें कि सारण सीट के शहरी इलाकों में राजीव रूडी की स्थिति खासी मजबूत मानी जाती है। लेकिन हाल के दिनों में रोहिणी आचार्य की लोकप्रियता भी बढ़ती देखी गई है। जब राजीव रूडी के सामने राबड़ी देवी थीं तब रूडी जीते जरूर थे लेकिन दोनों को मिलने वाले मतों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था। ऐसे में इस सीट पर परिणाम क्या होगा यह साफ-साफ कहना बहुत मुश्किल हो गया है।

    कैसा है मतदाताओं का गणित?

    सारण लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता यादव हैं। इनकी संख्या करीब 25 प्रतिशत है। यह फैक्टर रोहिणी आचार्य के पक्ष में जा सकता है। वहीं, राजपूत वोटर 23 प्रतिशत और बनिया 20 प्रतिशत हैं। इसके अलावा मुसलमान मतदाताओं की संख्या 10 प्रतिशत से ज्यादा है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां मतदान का प्रतिशत केवल 56 रहा था। इस बार यहां पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम आएगा। तब ही यह साफ हो पाएगा कि सारण की जनता लालू परिवार को चाहती है या फिर राजीव प्रताप रूडी के काम-काज से खुश है। असल तस्वीर रिजल्ट आने पर ही साफ हो पाएगी।

  • Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण में 1,210 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत,

    Lok sabha Election 2024: दूसरे चरण में 1,210 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत,

    नई दिल्ली, 9 अप्रैल (The News Air) : लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनावी मैदान में 1210 उम्मीदवार डटे हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसमें मणिपुर की एक सीट आउटर मणिपुर पर पहले और दूसरे दोनों चरण में आधी-आधी सीट पर वोटिंग कराई जा रही है। इसलिए यह सीट दो बार काउंट हो रही है।भारतीय चुनाव आयोग ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 88 लोकसभा सीटों के लिए कुल 2633 पर्चे भरे गए थे। भरे गए पर्चों की जांच के बाद इनमें से 1205 पर्चे कैंसल कर दिए गए। इसके पीछे का कारण भरे गए पर्चों के आधा-अधूरा या फिर इनमें कोई कमी छोड़ना बताया गया। इसके बाद चुनावी मैदान में 1428 उम्मीदवार बचे। इनमें से 222 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इसके बाद 88 सीटों के लिए 1206 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे। जबकि आउटर मणिपुर की आधी सीट पर होने वाले चुनाव के लिए चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इन चार को लगाकर दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1210 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में डटे हैं।

    दूसरे चरण में सबसे अधिक महाराष्ट्र में उम्मीदवार

    आयोग से मिले आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इनमें से महाराष्ट्र की आठ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सबसे अधिक 477 पर्चे दाखिल किए गए थे। इनमें से जांच के बाद 178 पर्चे रद्द कर दिए गए।यहां नांदेड सीट सबसे अधिक 92 नॉमिनेशन आयोग को मिले। इसी तरह से केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए 500 पर्चे दाखिल किए गए थे। जिनमें से जांच के बाद 289 रद्द कर दिए गए। दूसरे फेज के लिए महाराष्ट्र से हर सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। केरल का दूसरा नंबर है।

    सबसे कम त्रिपुरा में उम्मीदवार

    जबकि त्रिपुरा की एक सीट पर चुनाव होना है। यहां से सबसे कम नौ उम्मीदवार मैदान में है। सभी 12 राज्यों में अकेला त्रिपुरा ही ऐसा है। जहां से एक सीट के लिए 14 पर्चे दाखिल किए गए थे। जांच के बाद यह सभी सही पाए गए। यह बात अलग है कि इनमें से छह उम्मीदवार बाद में चुनावी मैदान छोड़ गए और अब नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में खड़े हैं। इससे पहले पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े है।

  • जेल का जवाब वोट से… AAP का नया चुनावी कैंपेन लॉन्च,

    जेल का जवाब वोट से… AAP का नया चुनावी कैंपेन लॉन्च,

    नई दिल्‍ली, 8 अप्रैल (The News Air) आम आदमी पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नया चुनावी कैंपेन ‘जेल का जवाब वोट से’ लॉन्च किया. संजय सिंह, संदीप पाठक और गोपाल राय ने मिलकर इस कैंपेन को लॉन्च किया. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं.

    इस मौके पर आप नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा से हटाने के लिए मोदी जी ने जेल में डलवा दिया. ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक सीटिंग मुख्यमंत्री को हटाया गया. पाठक ने सीएम केजरीवाल के काम गिनाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के हर परिवार को अपना परिवार समझा और हमेशा उनके लिए काम किया. परिवार के हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा का, अच्छे इलाज के लिए मुफ्त इलाज दिया, मुफ्त बिजली, पानी की व्यवस्था कराई.

    संदीप पाठक ने गिनाई आप की कामयाबी

    संदीप पाठक ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा दी, अभी विधानसभा में अरविंद केजरीवाल जी ने हर महिला को 1000 रूपए देने की योजना बनाई. उन्होंने आगे कहा कि ना सिर्फ दिल्ली के लोगों की बचत कराई बल्कि उनके मान सम्मान का ख्याल रखा. पाठक ने आगे कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी जेल में हैं तो आज ये जिम्मेदारी हमारी है कि हम उनके लिए खड़े हो. आज पूरी दुनिया दिल्ली की ओर देख रही है. साथ ही पाठक ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल जी नहीं रहेंगे तो अच्छे स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी सब कैसे मिलेंगे. अरविंद केजरीवाल ने एक बेटे और अच्छे शासक की जिम्मेदारी निभाई अब हमारी जिम्मेदारी है. पाठक ने आगे कहा कि आज हम एक कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं कि जेल का जवाब वोट से हम इसी तरह से जवाब देंगे. हम एक एक घर और मोहल्ले में जाएंगे और लोगों से बात करेंगे.

    गोपाल राय ने क्या कहा

    आप नेता गोपाल राय ने कैंपेन लॉन्च के दौरान कहा कि सभी लोग अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी से ये सवाल कर रहे थे कि अरविंद केजरीवाल जी जेल चले गए तो चुनाव अभियान कैसे चलेगा ? तो आज उनसे प्यार करने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि हम अरविंद केजरीवाल के मान को घटने ना दें. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली का चुनाव इस बार सिर्फ चुनाव नहीं एक आंदोलन बनेगा. जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया वो 25 को इस आंदोलन का समापन करेंगे. गोपाल राय ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये धमकी दे रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे तो राष्ट्रपति शासन लगाएंगे. लेकिन हम जैसे दिल्ली सरकार और MCD से भाजपा को भगाया वैसे ही भगाएंगे. गोपाल राय ने चुनाव और वोट के महत्व पर बात करते हुए कहा कि एक वोट से हम तानाशाही का जवाब दे सकते हैं. एक वोट से अरविंद केजरीवाल के जेल के ताले को खोल सकते हैं.

    संजय सिंह ने की अपील

    2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शराब घोटाला मामले में आप नेता संजय सिंह को पूरे 6 महीने बाद जमानत मिल गई. जिसके बाद बाहर आते ही संजय सिंह ने चुनाव पर फोकस करना शुरू कर दिया है. इस बीच कैंपेन लॉन्च के दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से सिर्फ यही अपील करूंगा कि जब भी आप वोट डालने जाएं तो अरविंद केजरीवाल के चेहरे को देखकर, अपने बच्चे के चेहरे, स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक को देखकर जाइएगा. अपनी बहन और बेटी का, बुजुर्गों का चेहरा देखकर जाइएगा जो तीर्थ यात्रा जाना चाहते थे, फरिश्ते स्कीम को देखना.

    संजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना

    संजय सिंह ने आगे कहा कि एक तानाशाह ने ऐसे मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया, इसलिए ये नारा दिया है कि जेल का जवाब वोट से. साथ ही संजय सिंह ने दिल्ली के लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं रहे तो क्या ये सुविधाएं आपको मिलेगी ? संजय सिंह ने कहा कि आजादी से अब तक ये सुविधाएं किसी ने नहीं दी. उन्होंने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये आपकी सुविधाओं को बंद करना चाहते हैं.