नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (The News Air) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए आरएसएस को मातृभूमि की सेवा और स्वाभिमान के लिए युवाओं को समर्पण की प्रेरणा देकर राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय योगदान देने वाला संगठन बताया है।
अमित शाह ने आरएसएस के स्थापना दिवस पर राष्ट्र निर्माण में संघ की भूमिका का जिक्र करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारत की युवाशक्ति में राष्ट्रसेवा की भावना और राष्ट्रप्रथम के विचारों को सींचने के लिए कृतसंकल्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं।”
अमित शाह ने आगे कहा, “गत 9 दशकों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मातृभूमि की सेवा और स्वाभिमान के लिए युवाओं को अपने कण-कण व क्षण-क्षण के समर्पण की प्रेरणा देकर राष्ट्रनिर्माण में अद्वितीय योगदान दे रहा है।”
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संघ स्थापना दिवस की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “माँ भारती के वैभव को परम उत्कर्ष के शिखर पर स्थापित करने के लिए संकल्पित ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के स्थापना दिवस पर समस्त स्वयंसेवकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”
नड्डा ने संघ के योगदान का जिक्र करते हुए आगे कहा, “समाज में सांस्कृतिक पुनर्जागरण, राष्ट्रवाद के प्रति अनन्य समर्पण और निःस्वार्थ जनसेवा का आपका ध्येय सदैव हमारा पथ-प्रशस्त करते रहेंगे।”