Tag: happy birthday arijit singh whatsapp status

  • अरिजीत सिंह का आज बर्थडे : सिंगिंग रियलिटी शो से कर दिए गए थे बाहर, फिर यूं मिली संगीत की दुनिया में बादशाहत

    अरिजीत सिंह का आज बर्थडे : सिंगिंग रियलिटी शो से कर दिए गए थे बाहर, फिर यूं मिली संगीत की दुनिया में बादशाहत

    नई दिल्ली, 25 अप्रैल (The News Air) ‘केसरिया’, ‘सतरंगा’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘चन्ना मेरेया’ जैसे कई अनगिनत गानों को अपनी आवाज दे चुके सिंगर अरिजीत सिंह आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में होती है। अरिजीत की सिंगिंग के दीवाने सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं।

    आज 25 अप्रैल को सिंगर अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि अरिजीत सिंह ने आज ये मुकाम अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया है। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

    रियालिटी शो से हुए थे बाहर

    25 अप्रैल, 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में जन्मे अरिजीत सिंह को बचपन से ही संगीत से प्यार रहा है। उन्होंने शुरू से ही इसकी शिक्षा लेनी भी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में भाग लिया। शो में उन्होंने अपनी सिंगिंग से दिल जज का दिल जीत लिया था, लेकिन लोगों से उन्हें कम वोट मिले और वह शो से बाहर हो गए थे।

    संजय लीला भंसाली से मिला था ऑफर

    अरिजीत सिंह भले ही उस रियलिटी शो के विनर नहीं बन पाए थे, लेकिन उस समय उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने गाना ऑफर किया। भंसाली ने अरिजीत सिंह को फिल्म ‘सांवरिया’ का गाना ‘यूं शबनमी’ गाने के लिए कहा, लेकिन बाद में स्क्रिप्ट बदली तो उनके संस्करण को हटा दिया गया।

    जीता दूसरा रियलिटी शो

    ‘फेम गुरुकुल’ के बाद अरिजीत ने रियलिटी शो ’10 के 10 ले गए दिल’ में भाग लिया और इस शो के विनर भी बने। जीत के बाद उन्हें 10 लाख की प्राइज मनी मिली, जिसका उन्होंने म्यूजिक स्टूडियो शुरू किया और वह एक संगीत निर्माता बन गए। इसके बाद उन्होंने विज्ञापनों, समाचार चैनलों और रेडियो स्टेशनों के लिए संगीत और सिंगिंग कम्पोजिंग शुरू कर दी।

    अरिजीत सिंह ने अपने शुरुआती संगीत करियर का एक हिस्सा शंकर-एहसान-लॉय, विशाल-शेखर, मोंटी शर्मा और प्रीतम जैसे संगीत निर्देशकों के लिए एक संगीत प्रोग्रामर और संगीत निर्माता के रूप में बिताया।

    इस गाने से चमकी किस्मत

    अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में बतौर सिंगर साल 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर 2’ के साथ डेब्यू किया था। उन्होंने इस फिल्म के गाने ‘फिर मोहब्बत’ को आवाज दी। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन उन्हें पहचान ‘आशिकी 2’ ने दिलाई। उन्होंने इस फिल्म के गाने ‘मेरी आशिकी तुम ही हो’ को आवाज दी थी और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई और इसके बाद सिंगर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।