नई दिल्ली, 27 अप्रैल (The News Air) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान जारी है। इस कड़ी में शनिवार को पूर्वी दिल्ली से ‘‘आप’’ के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी नगर में यह कैंपेन चलाया। सिर पर ‘‘आप’’ की टोपी लगाए और हाथ में बैनर लिए कार्यकर्ताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के पीछे भाजपा की साजिश से जनता को जागरूक किया। इस दौरान कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को बस में सफर समेत कई मुफ्त सुविधाएं देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा ने फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल में डाल दिया है। दिल्ली की जनता भाजपा के षड़यंत्र को समझ चुकी है और 25 मई को ‘जेल का जवाब वोट से’ देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने कहा कि हम लक्ष्मी नगर के फुटओवर ब्रिज पर इकट्ठा हुए और मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में ‘जेल का जवाब वोट से कैंपेन चलाया। दिल्ली के लोग अपने बेटे अरविंद केजरीवाल के लिए एक साथ खड़े हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाए, लोगों के लिए अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए। महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी। दिल्लीवासियों के बिजली और पानी का बिल जीरो किया। महिलाओं को हर महीने हजार रुपए देने की घोषणा की। लेकिन बीजेपी ने फर्जी मुकदमे में फंसा कर ऐसे मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया।
उन्होंने कहा कि सरथ चंद्र रेड्डी ने बीजेपी को 60 करोड रुपए का चंदा दिया। सरथ रेड्डी की गवाही पर दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया। दिल्ली के लोग अब भाजपा के षड्यंत्र को समझ गए हैं और आने वाली 25 मई को जेल का जवाब वोट से देने के लिए तैयार हैं। बीजेपी जिस तानाशाही में दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, दिल्लीवाले उसका जवाब देगी।
मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर कुलदीप कुमार ने कहा कि आज से सुनीता केजरीवाल का रोड शो शुरू हो रहा है। वो दिल्ली के लोगों से समर्थन मांगेंगी और उन्हें दिल्ली की जनता का आशीर्वाद मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों के इस रैली में शामिल होंगे तो उनको इस तानाशाही के खिलाफ लड़ने की ताकत मिलेगी। इसलिए दिल्ली के लोग भारी संख्या में आएं और भाजपा की तानाशाही के खिलाफ लड़ने में हमारा समर्थन दें।