Tag: adani green share target

  • Adani Green Q4 Results: मुनाफे में 70% की बड़ी गिरावट, नतीजे आने पर..

    Adani Green Q4 Results: मुनाफे में 70% की बड़ी गिरावट, नतीजे आने पर..

    Adani Green Q4 Results: अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही खास नहीं रही और इसका शुद्ध मुनाफा 70 फीसदी गिर गया। कंपनी ने आज कारोबारी नतीजे जारी किए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च 2024 तिमाही में अदाणी ग्रीन का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 70 फीसदी गिरकर 508 करोड़ रुपये से 150 करोड़ रुपये पर आ गया। शेयरों की बात करें तो आज नतीजे के दिन BSE पर यह 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 1796.15 रुपये के भाव (Adani Green Energy Share Price) पर बंद हुआ है। खराब नतीजे के खुलासे पर एक बात तो इसके शेयर इंट्रा-डे में रेड जोन में आ गए थे। हालांकि फिर खरीदारी लौटी तो यह ग्रीन जोन में आया। इंट्रा-डे में यह 2.36 फीसदी फिसलकर 1745.00 रुपये के लेवल तक आ गया था। इंट्रा-डे में यह 1818.45 रुपये के हाई तक पहुंचा था।

    Adani Green Q4 Results की खास बातें

    मार्च 2024 तिमाही में अदाणी ग्रीन का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 70 फीसदी गिरकर 150 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 2 फीसदी गिरकर 2,587 करोड़ रुपये से फिसलकर 2,257 करोड़ रुपये पर आ गया। अदाणी ग्रीन का EBITDA भी 18 फीसदी गिरकर 1,851 करोड़ रुपये पर आ गया। साल भर पहले की समान तिमाही में इसके EBIDA की बात करें तो यह 2,264 करोड़ रुपये पर था। मार्जिन भी 87.5 फीसदी से गिरकर 73.2 फीसदी पर आ गया। इससे पहले कंपनी ने 15 अप्रैल को खुलासा किया था कि वित्त वर्ष 2024 में इसकी ऑपरेशनल कैपेसिटी सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़ी है। सोलर प्लांट में इसकी क्षमता 2418 मेगावॉट और पावर प्लांट्स में 430 मेगावॉट बढ़ी है।

    एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

    अदाणी ग्रीन के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को एक साल के निचले स्तर 816 रुपये पर थे। इस लेवल से चार ही महीने में यह 147 फीसदी से अधिक उछलकर 27 फरवरी 2024 को 2,016.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और उतार-चढ़ाव के साथ इस हाई लेवल से फिलहाल यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।