Tag: स्वीडन में कुरान जलाना

  • स्वीडन में दोबारा कुरान का अपमान, भड़के मुस्लिम देश, बड़े विरोध प्रदर्शन की बना रहे योजना

    स्वीडन में दोबारा कुरान का अपमान, भड़के मुस्लिम देश, बड़े विरोध प्रदर्शन की बना रहे योजना

    Baghdad Sweden Protest: स्वीडन में पवित्र कुरान जलाए जाने के बाद बवाल कम होता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को मुस्लिम बहुल देशों ने इस घटना को लेकर एक बार फिर अपनी नाराजगी व्यक्त की. कुछ जगहों पर नमाज के बाद मुस्लिमों ने प्रदर्शन भी किया. इससे पहले गुरुवार को इराक में स्वीडन के दूतावास में ही आग लगा दी गई थी. यही नहीं इराक ने स्वीडन के राजदूत को देश से निकाल दिया है और अपने राजनयिकों को भी वापस बुला लिया है. 

    इन सब के बीच स्वीडन ने दोबारा कुरान जलाने की अनुमति दी, जिसपर इस्लामिक देश भड़क गए. स्वीडन के इस निर्णय की निंदा करते हुए मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने कहा है कि इस तरह के घृणित कृत्य से होने वाले खतरनाक परिणामों के बावजूद स्वीडिश अधिकारियों ने अनुमति देना जारी रखा है.

    स्वीडन ने दी दोबारा कुरान जलाने की अनुमति

    स्वीडन पुलिस की ओर से कुरान जलाने की अनुमति देने के बाद ईरान, इराक और लेबनान ने बड़े स्तर पर प्रदर्शन की योजना बनाई है. बता दें कि स्वीडन में दूसरी बार भी कुरान का अपमान गुरुवार को किया गया, जब उसी शख्स ने कुरान को लात मारा और उसे नष्ट किया. इस घटना के कुछ घंटे पहले ही बगदाद में प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास में तोड़फोड़ किया था. तब सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने स्वीडिश दूतावास को आग के हवाले कर दिया था.

    इराक के प्रधानमंत्री ने की कार्रवाई 

    इतना ही नहीं, इराक के प्रधानमंत्री शिया अल-सुदानी ने देश से स्वीडन के राजदूत को निष्कासित करने का आदेश दे दिया. साथ ही स्वीडन में इराकी दूतावास के प्रभावी को भी वापस बुला लिया. उधर, ईरान की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वीडन ने इराक में अपने दूतावास को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है.

    फिर बनाई जा रही विरोध प्रदर्शन की योजना 

    लेकिन इन सब के बीच लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को बगदाद में एक और विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही पड़ोसी देश ईरान में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरने की योजना बनाई है. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने कुरान के अपमान पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पत्र लिखा है और स्वीडिश राजदूत को तलब किया है.

    गौरतलब है कि पिछले महीने बकरीद के दिन सलवान मोमिका नेनामक युवक ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के सामने कुरान की प्रति को आग के हवाले कर दिया था. जिस पर बवाल हो गया था.