Tag: सुक्खा काहवां

  • जालंधर पुलिस ने सुक्खा काहवां गैंग के गुर्गे पकड़े, कई हथियार भी बरामद

    जालंधर पुलिस ने सुक्खा काहवां गैंग के गुर्गे पकड़े, कई हथियार भी बरामद

    लुधियाना (The News Air)पंजाब के जिला जालंधर में देहात की क्राइम ब्रांच टीम ने सुक्खा काहलवां गिरोह के 3 गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने USA में रहती सुखवीर सिंह उर्फ सोफी से दलजीत सिंह नाम के व्यक्ति से मारपीट करने की सुपारी ली थी। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस को एक पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा रौंद, 2 दातर बरामद हुई है। बता दें पकड़े गए आरोपियों में से गोपी नाम का युवक सुक्खा काहलवां का काफी नजदीकी रहा है और उसके कत्ल केस का चश्मदीद गवाह भी है।

    जानकारी मुताबिक देहात पुलिस के SSP स्वर्णदीप सिंह के निर्देशों पर क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली के नेतृत्व में टीम ने सुक्खा काहलवां गैंग के 3 गुर्गों को हथियारों सहित रेड तक पकड़ा है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निज्जर निवासी गांव जैरामपुर जिला कपूरथला, बलजिंदर सिंह उर्फ मोहर लक्खन निवासी लक्खनकलां थाना सदर, जिला कपूरथला, सुखपाल सिंह उर्फ मंगा गांव पतड़ खुर्द थाना करतारपुर, जिला जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी गोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज है।

    बरामद हथियार।

    बरामद हथियार।

    ATM लूटने की बना रहे थे योजना

    गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी अपने साथियों के साथ तलजिंदर सिंह उर्फ ​​मोहर और सुखपाल सिंह उर्फ ​​मंगा के सहयोग से एक अलग गिरोह बनाया है। उनके पास अवैध हथियार और तेजधार हथियार हैं। इनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं।

    गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी, बलजिंदर सिंह उर्फ ​​मोहर और सुखपाल सिंह उर्फ ​​मंगा जो करतारपुर कपूरथला रोड स्थित एक गोदाम के गोदाम के पीछे बे-आबाद जगह पर बैठकर बैंक के ATM लूटने और डाका डालने की योजना बना रहे थे। इनके साथी विक्की और नली ने वारदात स्थल तक इन्हें पहुंचाने के लिए गाड़ी लेकर आना था जोकि यह वहां पर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहे थे। बदमाशों को समय रहते पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

    USA से मिली थी व्यक्ति से मारपीट करने की सुपारी

    पकड़े गए आरोपियों ने विदेश में बैठे सुखवीर सिंह उर्फ सोफी निवासी यूएसए, दलजीत सिंह को घायल करने संबंधी सुपारी ली हुई थी। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई बलविंदर सिंह ने मुकद्दमा नंबर 18 दिनांक 10-02-2003 क्राइम 399/402/120-बी 1° 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना करतारपुर जिला जालंधर देहात में रजिस्टर करके आगे की जांच की शुरू कर दी है।