Tag: सकड

  • आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका,सैंकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

    आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका,सैंकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

    करनाल, 24 सितंबर,(The News Air) : कुंजपुरा के कर्मचन्द बतरा धर्मशाला में आयोजित एक विशाल जनसभा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा राम कुमार विधायक इंद्री की उपस्थिति में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव लीगल आम आदमी पार्टी भगत राम ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं सहित आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने का एलान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी का पटका पहना कर भाजपा में शामिल किया गया।

    हरियाणा में पिछड़े वर्ग का एक बड़ा चेहरा हैं भगत राम

    इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप ने पुष्प गुच्छ भेंट कर भगत राम एवं उनके सभी साथियों का भाजपा में स्वागत किया तथा आश्वासन दिलवाया कि भाजपा में इन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और दलित पिछड़े समाज के उत्थान के लिए सुझाए गए सभी कार्यों पर प्राथमिकता से अमल किया जाएगा । ज्ञातव्य है कि भगत राम बहुत सी समाज सेवा संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं तथा हरियाणा में पिछड़े वर्ग का एक बड़ा चेहरा हैं तथा हमेशा से दलित पिछड़ों के हक़ों की लड़ाई लड़ते रहे हैं ।

    उन्होंने कहा कि दलित पिछड़े वर्ग के साथियों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही उन्होंने साथियों से मंत्रणा करआम आदमी पार्टी छोड़ कर सभी साथियों एवं कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।

    इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

    इस अवसर पर मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय ऊर्जा मन्त्री व राम कुमार कश्यप विधायक इंद्री के अलावा बृज गुप्ता ज़िलाध्यक्ष, प्रवीण लाठर ज़िला उपाध्यक्ष,मेहर सिंह कलामपुरा प्रभारी,अनिल चौहान मण्डल अध्यक्ष, रणबीर गोयत, नरेंद्र गोरसी, इमाम सिंह, संतोष पाल, सावित्री आर्य , मामन सिंह, ओम प्रकाश आहूजा, जगदीश खटक, राजेश, एवं मनजीत सिंह इत्यादि वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने नव सम्मिलित सदस्यों को शुभ कामनाएँ दी।

  • फार्मा शेयरों में निवेश के मिल रहें है मौके

    फार्मा शेयरों में निवेश के मिल रहें है मौके

    नई दिल्ली, 31 अगस्त (The News Air): Citrus Advisors के फाउंडर संजय सिन्हा का कहना है कि सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो फार्मा और पावर सेक्टर मौजूदा बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एक्सपोर्ट और डॉमेस्टिक मार्केट में जिस तरह से फार्मा सेक्टर को लेकर ऑपर्च्युनिटी आई है और जिस तरह से इस सेक्टर का वैल्यूएशन नजर आ रहा है उससे ये कहा जा सकता है कि इसमें निवेश के काफी मौके बन रहे है। संजय सिन्हा के मुताबिक लॉर्जकैप , मिडकैप और स्मॉलकैप फार्मा में निवेश के मौके बन रहे है। वहीं पावर सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2030 तक पावर की पीक डिमांड 450 गीगावाट तक जाने की उम्मीद है। आगे पावर सेक्टर में काफी तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। जिसके चलते इस सेक्टर में लंबी अवधि के लिहाज से पावर सेक्टर में निवेश किया जा सकता है। संजय सिन्हा के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर भी निवेश के मौके मिल रहे हैं।

    साल का सेकेंड हाफ आईटी कंपनियों के लिए रहेगा बेहतर

    आईटी सेक्टर पर बात करते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि सेक्टर को लेकर अभी भी निवेशकों के मन असमजंस बना हुआ है। हालांकि जिस तरह से आईटी कंपनियां बड़े -बड़े ऑर्डर ले रही है और जिस तरह से कंपनियों की कमेंट्री आई है उसे देखकर नहीं लगता कि साल का सेकेंड हाफ आईटी कंपनियों के लिए बुरा होगा।

    NBFC के मुकाबले प्राइवेट सेक्टर बैंक पसंद

    निजी बैंक VS NBFC पर बात करते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि फंडामेटल लिहाज से देखें तो प्राइवेट बैकिंग स्पेस पर कंफर्ट ज्यादा नजर आ रहा है। क्योंकि एनबीएफसी स्पेस में बीच-बीच में रेगुलेटरी मोमेंट के कारण भी स्टॉक्स को मार पड़ती है। एनबीएफसी की तुलना में बैंकिंग में रेगुलेटरी इन्वारमेंट काफी स्टेबल रहा है। लिहाजा एनबीएफसी और प्राइवेट सेक्टर बैंक में मेरा छुकाव प्राइवेट सेक्टर बैंक पर ज्यादा होगा। आगे मिड साइज प्राइवेट सेक्टर बैंक भी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आएगी।

    न्यू एज कंपनियों पर करें निवेश

    न्यू एज स्टॉक्स पर बात करते हुए संजय सिन्हा ने कहा कि हमारे पोर्टफोलियों में जोमैटा और Protean Egov Tech का शेयर मौजूद है। इन दोनों कंपनी की प्रोबेबिलिटी पूरी तरह से नजर आ रही थी। मेरा मानना है कि 2024 में बाजार में न्यू एज कंपनियों की ही थीम चलेगी। यह स्पेस निवेश के लिहाज से काफी एट्रिक्टिव नजर आ रहा है।

     

    (डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

  • एक सेंकड, तीन राउंड फायर और दुश्मन का सफाया… भारतीय सेना को मिलने…

    एक सेंकड, तीन राउंड फायर और दुश्मन का सफाया… भारतीय सेना को मिलने…

    नई दिल्ली, 03 अगस्त (The News Air): भारत अपनी सैन्य ताकत को और भी मजबूत करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने सेना को आधुनिक बनाने के लिए 100 और K9 वज्र-टी तोपें खरीदने का फैसला किया है। ये तोपें स्वदेशी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) बनाएगी। यह कदम भारत की सैन्य क्षमता को और भी मजबूत करेगा। इससे खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में भारत की ताकत और बढ़ जाएगी।

    चीन का सामना करने में मिलेगी मदद
    इससे पहले भी भारत ने 100 K9 तोपें खरीदी थीं, जिन्हें रेगिस्तानी इलाकों में तैनात किया गया था। अब इन्हें चीन से सटे एलएसी के पास पहाड़ी इलाकों में तैनात करने के लिए ढाला जा रहा है। चीन के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत अपनी सैन्य रणनीति और साजो-सामान को मजबूत बनाने में जुटा है।
    भारत में ही हुआ है निर्माण

    K-9 वज्र असल में दक्षिण कोरियाई K9 थंडर 155mm तोप का भारतीय संस्करण है, जिसका निर्माण L&T कंपनी भारत में लाइसेंस के तहत करती है। भारतीय संस्करण में स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें फायर कंट्रोल सिस्टम, डायरेक्ट फायर सिस्टम और गोला-बारूद प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं। ये सभी L&T द्वारा ही विकसित और निर्मित किए गए हैं।

    बेहद खास है ये तोप

    K9 वज्र-टी तोपों को खास तौर पर कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन्हें -20°C तक के तापमान में भी काम करने लायक बनाने के लिए विंटर किट से लैस किया गया है। इन किट में खास बैटरी और लुब्रिकेंट शामिल हैं जो पहाड़ी इलाकों की भीषण ठंड में भी काम कर सकते हैं। K9 प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि इसमें 80% से ज्यादा काम भारत में ही हुआ है। L&T के मुताबिक, वज्र-टी सिस्टम के आधे से ज्यादा पुर्जे भारत में ही बने हैं।

    पलभर में दुश्मन का सफाया करने में सक्षम

    K9 वज्र-टी अपनी मारक क्षमता के लिए जाना जाता है। इसमें 155mm की तोप लगी है जो 38 किलोमीटर तक निशाना लगा सकती है। तेजी से फायर करने की क्षमता, सेमी-ऑटोमेटिक लोडिंग सिस्टम और बैलिस्टिक खतरों और एंटी-पर्सनल माइंस के खिलाफ मजबूती इसे भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार बनाती है। अपनी मारक क्षमता के अलावा, K9 वज्र अत्याधुनिक डिजिटल फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है और यह मल्टीपल राउंड सिमुल्टेनियस इम्पैक्ट (MRSI) जैसे जटिल मोड में भी काम कर सकता है, जिससे युद्ध के मैदान में इसकी प्रभावशीलता और बढ़ जाती है।

    हर सेकंड में कर सकती है तीन राउंड फायर

    K-9 वज्र में 155mm/52 कैलिबर की तोप लगी है जो हर 15 सेकंड में तीन राउंड फायर कर सकती है। यह 3 मिनट तक 6 से 8 राउंड प्रति मिनट की अधिकतम गति से फायर कर सकती है। HE (हाई एक्सप्लोसिव) प्रोजेक्टाइल के साथ, इसकी अधिकतम फायरिंग रेंज 30 किमी है लेकिन यह 40 किमी की अधिकतम फायरिंग रेंज तक पहुंचने के लिए K307 बेस ब्लीड HE गोला बारूद भी फायर कर सकता है। इसमें पांच लोगों का दल होता है जिसमें एक ड्राइवर, कमांडर, गनर और दो लोडर शामिल हैं।