नई दिल्ली, 17 अगस्त (The News Air): पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट भारत लौटने वाली हैं. वो सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. विनेश के स्वागत के लिए कार्यक्रम बनाया गया है, जिसके तहत वो द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव तक रोड शो करेंगी. उनके भाई हरविंद्र फोगाट ने बताया है कि इस कार्यक्रम के लिए एक रूट मैप तैयार कर लिया गया है. वो शाम तक अपने गांव पहुंचेंगी, जहां उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया है. विनेश के स्वागत में बलाली में लड्डू समेत कई मिठाइयाँ तैयार की गई हैं. वहीं खराब मौसम को देखते हुए गांव में बारिश से बचने के लिए टेंट लगाए गए हैं.
विनेश फोगाट Live Updates:
- विनेश के गांव बलाली में कई तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं.
- भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं
- दिल्ली एयरपोर्ट पर समर्थक ढोल बजाकर विनेश के स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं
- स्वागत के लिए विनेश फोगाट के समर्थक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं
चैंपियन की तरह होगा सम्मान
पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद विनेश फोगाट कोई मेडल नहीं जीत सकी थीं. इसके बावजूद उनका स्वागत गोल्ड मेडलिस्ट की तरह होगा. उनके गांव बलाली के खेल स्टेडियम में सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक में मेडल नहीं मिलने के बावजूद पूरे गांव में विनेश के स्वागत को लेकर उत्साह है. खाप पंचायतों और आसपास के ग्रामीणों को इसके लिए न्यौता दिया गया है.
हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपए और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपए देने के ऐलान किया था. विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पक्का किया था. इसलिए सरकार उन्हें 4 करोड़ रुपए देगी. इसके अलावा पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप के युवकों ने विनेश फोगाट को दो एकड़ जमीन और 11 लाख नकद देने की घोषणा की है.