Tag: मोदी बनास डेयरी

  • मोदी की राजस्थान में एंट्री और कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में…इस तारीख को सबको इंतजार

    मोदी की राजस्थान में एंट्री और कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में…इस तारीख को सबको इंतजार

    जयपुर, 4 मार्च (The News Air) लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है भाजपा ने देश भर में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के साथ। दूसरी लिस्ट भी पंद्रह जून से पहले पहले आने की जानकारी मिल रही है और इसी दिशा में काम भी किया जा रहा है। लेकिन इस बीच पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से कांग्रेसियों की धड़कनें तेज हो रही है। हांलाकि पीएम मोदी दूसरे आयोजन को लेकर राजस्थान आ रहे हैं , लेकिन इस बीच बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मुलाकता होनी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता…. भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। उनकी पार्टी परिवर्तन किया जा सकता है।

    राजस्थान के जैसलेमर क्यों आ रहे पीएम मोदी…

    दरअसल पीएम मोदी 12 मार्च को राजस्थान के जैसलेमर जिले में पोकरण फील्ड फायरिंग रेज में आ रहे हैं। यहां पर भारतीय सेनाओं को युद्ध अभ्यास चल रहा है। फिलहाल सेना नौ मार्च तक जापान की आर्मी के साथ युद्ध अभ्यास कर रही है। उसके बाद थल सेना का अलग से युद्ध अभ्यास और शो होगा। इसे देखने के लिए पीएम आ रहे हैं। इस आयोजन में तीनों सेनाओं के सीनियर ऑफिसर्स भी पोकरण में मौजूद रहेंगे।

    कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो नेताओं को मिला टिकट

    इस युद्ध अभ्यास के बाद पीएम का भाजपा के नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान बाकि बची दस लोकसभा सीटों की भी चर्चा होनी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो नेताओं ज्योति मिर्धा और महेन्द्र जीत सिंह मालवीय को भाजपा ने सांसदी का टिकट दिया है। फिलहाल राजस्थान में अभी 10 सीटों पर टिकट दिया जाना है । इनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, गंगानगर, झुंझुनू , दोसा, टोंक – सवाई माधोपुर, राजसमंद, अजमेर और करौली – धौलपुर लोकसभा सीट पर टिकट नहीं दिए गए हैं।