Tag: मिथुन चक्रवर्ती

  • मिथुन का पर्स नहीं हुआ था चोरी, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने खुद बताई सच्चाई

    मिथुन का पर्स नहीं हुआ था चोरी, वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने खुद बताई सच्चाई

    झारखंड,13 नवंबर (The News Air): अभिनेता और राज्यसभा सदस्य मिथुन चक्रवर्ती के पर्स चोरी होने की घटना पर बीजेपी नेता घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि मिथुन का पर्स चोरी नहीं हुआ था. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती का पर्स गुम हुआ था, जो कुछ समय बाद मिल गया. हालांकि, रैली के एक वीडियो में सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया, जिसमें एक बीजेपी नेता को माइक पर यह कहते हुए सुना जा रहा है, “जिसने भी मिथुन दा का पर्स लिया है, कृपया उसे वापस कर दें. यह निरसा की संस्कृति नहीं है.”

    निरसा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के समर्थन में मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को कलियासोल इंटर कॉलेज पहुंचे थे. मंच पर पहुंचते वक्त उनके साथ यह घटना हुई. हालांकि, कुछ देर बाद उनका पर्स मिल गया. बीजेपी आईटी सेल के फूलचंद मंडल और आयोजन समिति के काजल ने बताया कि पर्स मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली, क्यों कि पर्स में जरूरी कागजात थे.

    क्या कहा मिथुन दा ने ?

    सभा में जनता को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “अपर्णा को जिताएं, मैं आपके बीच फिर से आऊंगा, और आपके साथ डांस भी करूंगा.” उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में 35 प्रतिशत हिंदुओं को टीएमसी वोट नहीं करने देती. इस कारण लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीद से कम सीटें जीत पाई. उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी दंगा फैलाने की बात नहीं करते, लेकिन बंगाल सरकार उनकी कुछ बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है. मिथुन चक्रवर्ती ने अवैध रूप से देश में घुस रहे बांग्लादेशियों पर काबू पाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार से ही झारखंड और धनबाद का विकास होगा. इसके अलावा मिथुन दा ने फिल्म ‘तूफान’ और ‘जल्लाद’ के डायलॉग भी बोले. उन्होंने यह भी कहा, “मेरा एक हाथ टूटा है, लेकिन मैं आपसे इतना प्यार करता हूं कि टूटा हाथ लेकर आपके बीच मौजूद हूं.

    हो रहा चुनाव

    झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है. यह चुनाव यह तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या बीजेपी अपना परचम लहराएगी. 30 सीटों पर अगले चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. इसके अलावा, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बार केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अग्नि परीक्षा हो रही है

  • कलयुगी मां!एक साल की बेटी को होटल की तीसरी मंजिल से फेंका

    कलयुगी मां!एक साल की बेटी को होटल की तीसरी मंजिल से फेंका

    नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (The News Air): ‘मां तेरी सूरत से अलग , भगवान की सूरत क्या होगी’ये गाना हर बच्चा गाता है जिसे मां की बेपनाह दुलार मिलता है। मां वाकई भगवान की तरह होती है जो बच्चे की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है। लेकिन आज के दौर में कुछ महिलाओं पर कलयुग का छाया पड़ा नजर आता है। वो अपनी ही संतान की जान लेने से चूकती नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के टेक्सास से सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी एक साल की प्यारी बेटी को छत से नीचे फेंक दिया।

    30 साल की चैनल योंको नाम की महिला ने 17 महीने की बेटी हन्ना योंको की बेरहमी से हत्या कर दी। आप सोच सकते हैं कि वो महिला कितनी बेरहम होगी कि उसे जरा से भी अंदाजा नहीं होंगा कि जब वो अपनी बेटी को होटल की तीसरी मंजिल से नीचे फेंकेगी तो उसे कितना दर्द होगा। वो बच्ची जब गिरी होगी तो वो कितने भयानक दौर से गुजरी होगी। कोर्ट ने महिला की बेरहमी को नोटिस कर लिया और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

    सीसीटीवी में घटना की तस्वीर कैद

    गैल्वेस्टन में चैनल योंको ने कथित रूप से अपनी बेटी को होटल की बालकनी से नीचे गिरा दिया था। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है।कोर्ट के दस्तावेजों में बताया गया है कि बच्ची के शरीर पर तीन गहरे घाव पाए गए थे। फुटपाथ पर मिलने के बाद हन्ना को गैल्वेस्टन के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां कुछ ही समय बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    गश्ती अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हन्ना की मां को गिरफ्तार कर लिया, जो घटना स्थल से आधा मील दूर सड़कों पर घूम रही थीं। पहले तो चैनल ने अधिकारियों से कहा कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। चैनल ने अनियमित व्यवहार किया और रो रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने ले जाया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपना नाम बताने और पुलिस से सहयोग करने से इनकार कर दिया।होटल में मिले एक कचरे के थैले में इस कमरे का एक की कार्ड, खाल उतारने के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू, बच्चों के कपड़े, स्नैक्स और नैपी जैसी चीजें पाई गईं। सीसीटीवी फुटेज में वह ह्रदयविदारक क्षण भी दिखाया गया जिसमें छोटी हन्ना नीचे गिर रही थी। पुलिस ने भी इसे एक भयानक अपराध माना हैं।

    वाकई इस घटना को पढ़कर हर कोई अंदर से हिल गया। एक मां जिसके साथ एक बच्चा सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है अगर वहीं हैवान बन जाए तो क्या होगा।

  • मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार: एक सिनेमा लेजेंड का सम्मान

    मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार: एक सिनेमा लेजेंड का सम्मान

    नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (The News Air): भारतीय सिनेमा के लिए यह गर्व का क्षण है कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, जिन्हें सभी प्यार से ‘मिथुन दा’ कहते हैं, को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 8 अक्टूबर 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें प्रदान किया जाएगा।

    मिथुन चक्रवर्ती की यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान का प्रतीक है। 1976 में फिल्म मृगया से अपनी शुरुआत करने वाले मिथुन दा को उनकी पहली ही फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। 80 और 90 के दशक में, उन्होंने डिस्को डांसर जैसी हिट फिल्मों से खुद को एक ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया। इसके साथ ही, उन्होंने बंगाली सिनेमा सहित क्षेत्रीय सिनेमा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किए, जिनके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले, जैसे कि ताहादेर कथा और स्वामी विवेकानंद

    दादासाहेब फाल्के पुरस्कार का नाम भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1913 में पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाई थी। 1969 में इस पुरस्कार की शुरुआत हुई, और इसे सबसे पहले अभिनेत्री देविका रानी को दिया गया था। राज कपूर, अमिताभ बच्चन, सत्यजीत रे, लता मंगेशकर, और आशा भोसले जैसी महान हस्तियों को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अब मिथुन दा इस प्रतिष्ठित सूची का हिस्सा बनकर भारतीय सिनेमा के दिग्गजों में शामिल हो रहे हैं।

    सिनेमा के बाहर भी मिथुन चक्रवर्ती ने एक सफल उद्यमी और परोपकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके द्वारा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में किए गए निवेश और मुनार्क समूह के माध्यम से किए गए उनके चैरिटेबल कार्यों ने कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में उभरते हुए कलाकारों का मार्गदर्शन किया और उन्हें टेलीविजन शो के माध्यम से मंच प्रदान किया।

    मिथुन दा की यात्रा उनकी बहुमुखी प्रतिभा, समर्पण और जुनून का प्रमाण है, जो उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे चिरस्थायी और प्रिय आइकन में से एक बनाती है। यह सम्मान न केवल उनके सिनेमा के योगदान को बल्कि उनके समाज पर छोड़े गए प्रभाव को भी मान्यता देगा।

  • Mithun Chakraborty को मिलेगा दादा साहब फाल्के सम्मान

    Mithun Chakraborty को मिलेगा दादा साहब फाल्के सम्मान

    नई दिल्ली, 30 सितंबर,(The News Air): हिंदी सिनेमा में अपने डांसिंग स्किल का लोहा मनवा चुके मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहब फाल्के सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इसकी घोषणा की। एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा- यह ऐलान करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया है। 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा’।

    74 साल के मिथुन चक्रवर्ती जिनको उनके डांस मूव्स के लिए जाना जाता है ने एक पैरेलल सिनेमा से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म का नाम था मृगया। पहली फिल्म के लिए ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

    इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन खास पहचान 1982 में रिलीज फिल्म डिस्को डांसर से मिली। फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया। 16 जून 1950 को जन्मे चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं। उन्होंने साढ़े तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वो हिंदी के अलावा विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं।

    मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती (Gorang Chakraborty) है। लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं। वे हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता, गायक और निर्माता हैं। वे अपने अभिनय और डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने करीब 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं। पढ़े लिखे मिथुन दा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

    मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने की खबर पद्म भूषण से सम्मानित होने के कुछ ही महीनों बाद आई है। यह समारोह अप्रैल में हुआ था और अभिनेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सम्मान स्वीकार किया था। सम्मान स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा था, “मैं बहुत खुश हूं। मैंने अपने जीवन में कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। जब मुझे गृह मंत्रालय से फोन आया कि मुझे पद्म भूषण से सम्मानित किया जा रहा है, तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।”

  • मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

    मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

    नई दिल्ली, 30 सितंबर,(The News Air): बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस साल दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर सोमवार को इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि मिथुन को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान दिया जाएगा. इस साल नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन 8 अक्टूबर को होगा.

    अश्विनी वैष्णव ने मिथुन के नाम का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, “मिथुन दा के सफर ने पीढ़ियों को प्रेरणा दी है. भारतीय सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती जी के योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के सेलेक्शन ज्यूरी ने उन्हें ये अवॉर्ड देने का फैसला किया है. उन्हें सम्मान उन्हें 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान 8 अक्टूहर 2024 को दिया जाएगा.”

    8 भाषाओं की फिल्मों में किया काम

    मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली, भोजपुरी, तमिल, ओड़िया, कन्नड़, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम किया. मिथुन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1977 में आई फिल्म मृगया से की थी. पहली ही फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

    80 के दशक में दी कई हिट फिल्में

    करियर की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती को छोटे रोल मिला करते थे. उन्होंने 1976 में आई फिल्म ‘दो अंजाने’ और 1978 में आई फिल्म ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में छोटे किरदार निभाए. 1979 में आई फिल्म सुरक्षा से मिथुन को फेम मिला. फिर इसी साल आई फिल्म प्रेम विवाह ने उन्हें और अधिक पहचान दिलाई. हालांकि 1980 का दशक मिथुन के नाम रहा. उन्होंने हमसे बढ़कर कौन, वारदात, डिस्को डांसर, तकदीर, मुझे इंसाफ चाहिए, बॉक्सर, घर एक मंदिर, कसम पैदा करने वाले की, बाजी, आंधी तूफान जैसी कई कामयाबह फिल्मों में काम किया.

  • मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक हुई खराब, सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में कराया भर्ती

    मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक हुई खराब, सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में कराया भर्ती

    Mithun Chakraborty health : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। खबरें आ रही है कि 10 फरवरी की सुबह मिथुन चक्रवर्ती के सीने में अचानक दर्द उठा और उन्हें बेचेनी महसूस हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत कोलकता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती असहज महसूस कर रहे थे। तबीय बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। अस्पातल में उनका इलाज किया जा रहा है। 

    फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत कैसी है। इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक्टर के फैंस चिंति हैंऔर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। 

    बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा था कि ये पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं सभी का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने अपना ये अवॉर्ड फैंस को डेडिकेट किया। 

    वर्क फ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती आखिरी बार सुमन घोष की बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ में नजर आए थे। इससे पहले वह विवेक अग्निहोत्रीकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखें थे। फिलहाल इनका कोई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में नहीं हैं।

  • सुष्मिता सेन ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बर्थडे पर लुटाया प्यार

    सुष्मिता सेन ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बर्थडे पर लुटाया प्यार

    मुंबई, 5 जनवरी (The News Air) एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाया।

    सुष्मिता और रोहमन 2018 से 2021 तक रोमांटिक रिलेशनशिप में रहे, पर 23 दिसंबर 2021 को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने ब्रेकअप की घोषणा की।

    अब, रोहमन के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें दोनों को विंटर आउटफिट में देखा जा सकता है।

    सुष्मिता ने ब्लैक कलर के जॉगर और मैचिंग लेदर जैकेट पहनी हुई है और ग्रे बीनी कैप और ग्रे बूट्स के साथ पेयर किया है।

    वहीं रोहमन ने ब्लैक जॉगर्स और मैचिंग जैकेट पहनी हुई है।

    जन्मदिन की पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है, ”हैप्पी बर्थडे बाबूशाह, ऐसे ही हमेशा खुश रहो…तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स।”

    रोहमन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “थैंक यू बाबू”

    सुष्मिता की बेटी रेनी ने लिखा, “आई लव दिस पिक्चर।”

    सुष्मिता की दो गोद ली हुई बेटियां रेनी और अलीसा हैं।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो, सुष्मिता को अब से पहले क्राइम थ्रिलर ड्रामा ‘आर्या’ के सीजन 3 में देखा गया था। उन्होंने वेब सीरीज ‘ताली’ में शानदार काम किया, जिसमें उन्होंने गौरी सावंत का किरदार भी निभाया।