नई दिल्ली,18 मार्च (The News Air) : सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर आनाकानी में एसबीआई को फिर फटकारा है। शीर्ष अदालत ने एसबीआई को सारी जानकारी देने को कहा। सीबीआई ने दलील दी कि उसकी छवि गलत बनाई जा रही है। हम हर जानकारी देने को तैयार हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि SBI सारी जानकारी दे।