तलवार, संविधान, गीता, कुरान और दो दुश्मनों के नाम…

0

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (The News Air): साउथ के सुपर स्टार विजय ने अपनी पार्टी आठ महीने पहले बनाई थी. उन्होंने पार्टी का नाम तमिलाडु वेत्री कड़गम (टीवीके) रखा है. राजनीति में उतरने के बाद अब विजय ने अपना रोजमैप जनता के सामने रख दिया है. यही नहीं, उन्होंने बता दिया है कि सियासत में उनके कौन दो दुश्मन होंगे, जिनसे उन्हें लड़ाई लड़नी है. इसके अलावा पार्टी का क्या सिद्धांत रहने वाला है उस पर भी बात की है.

साउथ एक्टर का कहना है कि देश को तमाम आधारों पर बांटने वाली ताकतें और भ्रष्ट लोग उनकी पार्टी के दुश्मन हैं. उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष सामाजिक न्याय की विचारधारा पर आधारित रहने वाली. उनके मार्गदर्शक में ईवीआर पेरियार और के कामराज जैसे नेता हैं. विजय ने डीएमके और स्टालिन परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डीएमके के नेता जनविरोधी सरकार को द्रविड़ मॉडल सरकार कह रहे हैं.

तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रेगुपथी ने कहा, ‘अभिनेता विजय की टीवीके कोई ए टीम या बी टीम नहीं है, बल्कि यह बीजेपी की सी टीम है. यह स्पष्ट है कि शासन का द्रविड़ मॉडल लोगों के दिमाग से नहीं हटाया जा सकता. कल की टीवीके की जनसभा एक वास्तविक बैठक से ज्यादा एक भव्य फिल्म की तरह थी.”

स्टालिन लोगों को मूर्ख बना रहे हैं- विजय

टीवीके के बनने के बाद रविवार को विजय ने अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया. उन्होंने कहा कि दिग्गज एमजी रामचंद्रन और एनटी रामाराव को तब महज सिनेमा अभिनेता कहकर उपहास का पात्र बनाया गया था, जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था, लेकिन वे संबंधित तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लोगों के दिलों में बने हुए हैं. टीवीके के नेता ने कहा, ‘तमिलनाडु में कुछ लोग राजनीति में एंट्री करने वाले हर व्यक्ति को एक खास रंग में रंग रहे हैं, लोगों को मूर्ख बना रहे हैं, लेकिन वे अंडरग्राउंड सौदेबाजी करेंगे, चुनाव के दौरान शोर मचाएंगे और हमेशा फासीवाद की बात करेंगे. एकजुट लोगों में बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक का डर पैदा करेंगे. स्टालिन एक जनविरोधी सरकार को द्रविड़ मॉडल शासन कह रहे हैं और लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. अपने विरोधियों को खास रंगों में रंगना बंद करें.’

टीवीके द्रविड़म और तमिल राष्ट्रवाद को अलग नहीं मानती

विजय ने कहा, ‘बांटने वाली राजनीति से देश को खराब करने वाले लोग टीवीके के मुख्य वैचारिक दुश्मन हैं. अगला स्वार्थी परिवार द्रविड़ मॉडल (शासन) के नाम पर तमिलनाडु को लूट रहा है, पेरियार और अन्ना के नाम का इस्तेमाल कर रहा है. यह हमारा राजनीतिक दुश्मन है. टीवीके द्रविड़म और तमिल राष्ट्रवाद को अलग-अलग नहीं मानती. पार्टी ने आनुपातिक प्रतिनिधित्व की भी वकालत की और इसके लिए जाति जनगणना की मांग की. इस दौरान पार्टी के कार्यक्रम में विजय को एक तलवार और संविधान, भगवद गीता, कुरान और बाइबिल की प्रतियां भेंट की गईं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments