दरअसल आज स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “मेरी हत्या की बड़ी साजिश रची जा रही है। यहां तक कि, मेरे हाथ, नाक, कान काटने के लिए सुपारी दी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”
बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने आरोप लगाया है कि उनको जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है। यहां तक कि उनका सिर तलवार से काटने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए बाकायदा इनाम का ऐलान भी हुआ है। लेकिन फिर भी उनकी हत्या की साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।
ऐसे में अब जिस तरह से ऐसे लोगों पर एक्शन नहीं हो रहा है, उससे यह साफ़ है कि, योगी और केंद्र की सरकार हत्या की साजिश करने वालों के साथ शामिल है। इसीलिए ऐसा घटिया बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई से सरकार कतरा रही है। गौरतलब है कि बीते 15 फरवरी को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान मौर्य की राजू दास परमहंस से तीखी बहस हो गई थी। जिसके चलते नौबत मारपीट तक पहुँच गई थी।