Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 50 रुपये के ऊपर खुले। इसके शेयरों में यह तेजी एक ब्लॉक डील के चलते आई। इस ब्लॉक डील के बाद शेयर आज 5 फीसदी के अपर सर्किट 51.34 रुपये पर खुले ही। कुछ निवेशकों ने इस तेजी का फायदा उठाया। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह 50 रुपये के पार लेवल पर बना हुआ है। फिलहाल BSE पर यह 3.05 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 50.39 रुपये पर है।
एक्सचेंजों पर मौजूदा डेटा के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी के 3.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। यह कंपनी की 0.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की वैल्यू करीब 179 करोड़ रुपये है। हालांकि शेयरों को किसने खरीदा और किसने बेचा, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
Suzlon को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान
पिछले एक साल में सुजलॉन के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 23 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तक 13.28 रुपये पर था। इस लेवल से एक साल से भी कम समय में यह 293 फीसदी उछलकर इस महीने की शुरुआत में 4 जून 2024 को 52.19 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले सभी एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस ICICI सिक्योरिटीज ने दिया है जो 60 रुपये पर है।
डिविडेंड की क्या है गुंजाइश?
सुजलॉन के शेयर इस साल अब तक 33 फीसदी उछल चुके हैं। अगर इसकी तेजी बरकरार रहती है तो यह लगातार पांचवां साल होगा, जब इसके शेयर पॉजिटिव जोन में बंद होंगे। यह वर्ष 2020 से ही सालाना पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। हालांकि डिविडेंड को लेकर बात करें तो नेट कैश बैलेंस शीट के बावजूद अभी इसके आसार नहीं दिख रहे हैं। मार्च तिमाही के अर्निंग्स कॉल के दौरान सुजलॉन के मैनेजमेंट ने संकेत दिया था कि इसे लेकर विचार किया जा सकता है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी हिमांशू मोदी ने कहा था कि कंपनी का एक बिजनेस प्लान है जो इस वित्त वर्ष 2025 में हासिल हो सकता है। इसके बाद डिविडेंड जैसे प्रस्ताव पर विचार हो सकता है।
डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।