Kantara 2 में होगी सुपरस्टार Rajinikanth की एंट्री? ऋषभ शेट्टी ने दिया बड़ा हिंट!(The News Air)

0
Kantara 2
Kantara 2 में होगी सुपरस्टार Rajinikanth की एंट्री? ऋषभ शेट्टी

Kantara 2: ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कांतारा‘ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. जिस किसी ने ये मूवी देखी, उसने जमकर तारीफ की. हर कोई ऋषभ की दमदार एक्टिंग का दीवाना हो गया. फिल्म ने जमकर कमाई भी किया. फैंस फिल्म के पार्ट-2 का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है. हालांकि इसे लेकर हर दिन कुछ ना कुछ अपडेट आते रहता है. अब कहा जा रहा है कि कांतारा 2 में सुपरस्टार रजनीकांत नजर आ सकते है.

‘कांतारा-2’ लेकर आ रहे ऋषभ शेट्टी

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा-2’ के बारे में ऐसी खबर सुनने में आ रही है, जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे. दरअसल, ऋषभ ने एक बहुत बड़ा स्पॉलर दे दिया है. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में फिल्म की सफलता के बारे में बात कर रहे थे. साथ ही बताया कि कांतारा 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है. प्रारंभिक कार्य चल रहा है. उन्होंने वादा किया कि प्रीक्वल में दर्शकों को बहुत सरप्राइज मिलेगा. यहां तक कि फिल्म का जॉनर भी अलग होगा.

‘कांतारा-2’ में होंगे रजनीकांत?

इस रिपोर्ट में बताया गया कि जब उनसे पूछा गया कि क्या सुपरस्टार रजनीकांत कंतारा 2 में एक भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इसपर ऋषभ शेट्टी ने कुछ नहीं कहा और चुप्पी साध ली. बता दें कि रजनीकांत को उनकी फिल्म काफी पसन्द आई थी. उन्होंने इसका रिव्यू भी किया था. वहीं, ऋषभ थलाइवा से उनके चेन्नई स्थित घर पर मिले थे. साथ ही दोनों ने फिल्म पर चर्चा किया था.

जानें क्या है कंतारा की कहानी

1847 के बैकग्राउंड पर सेट कहानी मानवीय विचारधारा और प्रकृति संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म दक्षिण कन्नड़ नामक एक काल्पनिक गांव में स्थापित है. शिवा (ऋषभ शेट्टी) अपने गांव और प्रकृति का रक्षक है और वह एक विद्रोही है. एक मौत होती है, जिसके बाद ग्रामीणों और बुरी ताकतों के बीच युद्ध शुरू हो जाता है. शिव को गांव में शांति और सद्भाव वापस लाने की जरूरत है. लेकिन सवाल यह है कि क्या वह ऐसा कर पाएंगे? बस यही आगे की कहानी है. तमाम बड़े सेलेब्स ने इसकी कहानी को सराहा है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments