Sunny Deol Wife: सनी देओल इन दिनों फिल्म गदर 2 को लेकर लाइमलाइट में है. एक बार फिर से वो अपनी दमदार एक्टिंग का जादू चलाने आ रहे है. सनी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की पत्नी पूजा देओल मीडिया लाइफ से दूर रहती है. पूजा बहुत खूबसूरत है और खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती है. चलिए आज आपको उनकी पत्नी के बारे में बताते है.
कौन है सनी देओल की पत्नी?
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल हमेशा मीडिया से दूर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा का असली नाम लिंडा है. पूजा फिल्मी दुनिया से दूर रहती है. खबरों की मानें तो वो लंदन में ही पली बढ़ी है. पूजा घर परिवार की जिम्मेदारी बखूबी संभालती है. सनी और पूजा के परिवार वाले दोस्त है और उनकी पहली पहली मुलाकात उनके परिवार वालों ने करवाई थी. सनी के फिल्मों में डेब्यू करने से पहले दोनों की साल 1984 में अरेंज मैरिज हो गई थी.
इस वजह से सनी ने छिपाई थी अपनी शादी
सनी और पूजा देओल ने अपनी शादी की बात को सीक्रेट रखा था. कपल को डर था कि शादी की बात बाहर आने से सनी के फिल्मी करियर पर बुरा असर पड़ सकता है. शादी के बाद पूजा उस समय लंदन में रहती थी और सनी इंडिया में. हालांकि सनी फिल्मों के बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर उनसे मिलने जाते थे. उनकी शादी को 35 साल से ज्यादा हो गया है. दोनों के दो बेटे है- करण और राजवीर देओल. करण ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.
जानें कहां हुई गदर 2 की शूटिंग
गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है. गदर 2 की शूटिंग लोकेशंस की बात करें तो फिल्म की शूटिंग 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में की गई है. फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में 2 लोकेशंस पर की गई है. फिल्म के कुछ सीन मध्य प्रदेश के मांडू शहर के पास आर्मी कैंप में शूट किए गए हैं.