सुनीता केजरीवाल का बड़ा खुलासा, एनडीए सांसद मगुंटा रेड्डी ने अपने बेटे को बचाने के लिए..

0
सीएम केजरीवाल
File Photo

नई दिल्ली, 06 जुलाई (The News Air): सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एनडीए के सांसद मगुंटा रेड्डी ने जेल में बंद अपने बेटे राघव मगुंटा रेड्डी को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक झूठा बयान दिया। इससे पहले मगुंटा रेड्डी ने ईडी को दो बयान दिए, जिसमें उन्होंने कहा कि वो एक चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए जमीन के संबंध में अरविंद केजरीवाल से मिले थे। लेकिन ईडी को ये बयान पसंद नहीं आए और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। बेटे और परिवार की हालत देख मगुंटा रेड्डी टूट गए और अपना बयान बदल दिए। ईडी जो चाहती थी, वो अपने बयान में बोल दिए और इसके बदले में उनके बेटे को जमानत दे दी गई। उन्होंने कहा कि मगुंटा रेड्डी ने खुद ही कहा है कि 16 मार्च 2021 को उनकी केजरीवाल से पहली और आखिरी मुलाकात हुई थी, तो क्या कोई पहली बार में ही कई लोगों के सामने पैसे मांग लेगा? दिल्लीवालों से अपील है कि आपके बेटे अरविंद केजरीवाल को राजनैतिक षड़यंत्र का शिकार बनाया गया है। हमें उनके साथ खड़े होने की जरूर है।

सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्लीवालों को संबोधित एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि आपके चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एनडीए के एक सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के झूठे बयान पर गिरफ्तार किया गया है। मगुंटा रेड्डी आंध्र प्रदेश से एनडीए के सांसद हैं। 17 सितंबर 2022 को ईडी ने मगुंटा रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने उनसे पूछा कि क्या वो कभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले हैं? इस पर मगुंटा रेड्डी ने कहा कि मैं 16 मार्च 2021 को अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में उनके दफ्तर में मिला था। मैं दिल्ली में एक फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहता था और मैं मुख्यमंत्री से ट्रस्ट के लिए जमीन के बारे में बात करने गया था। उस दौरान अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले एलजी के अधीन आते हैं और आप हमें अपना आवेदन पत्र दे दो, हम देखते हैं। इतनी बात कहकर केजरीवाल चले गए।

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ईडी को मगुंटा रेड्डी का जवाब पसंद ही नहीं आया। कुछ दिनों बाद ईडी ने मगुंटा रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मगुंटा रेड्डी से कई और बयान लिए गए। हर बयान में मगुंटा रेड्डी अपना पहले वाला बयान ही दोहराते रहे, क्योंकि वही सच था और उनके बेटे राघव मगंुटा रेड्डी की बेल खारिज होती रही। इस दौरान राघव मगुंटा की पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की और उनकी बूढ़ी मां की तबियत खराब हो गई। यह सब देखकर मगुंटा रेड्डी अपने बेटे राघव मगुंटा के लिए टूट गए और 17 जुलाई 2023 को मगुंटा रेड्डी ने ईडी में अपना बयान बदल दिया। अपने नए बयान में मगुंटा रेड्डी ने कहा कि 16 मार्च 2021 को मैं केजरीवाल से मिलने गया था। मेरी और अरविंद केजरीवाल की मुकाकात मुश्किल से 4-5 मिनट की हुई। उस दौरान अरविंद केजरीवाल के पास 10-12 लोग बैठे हुए थे। दफ्तर में घुसते ही मुझसे केजरीवाल ने कहा कि आप दिल्ली में शराब का काम शुरू करो और बदले में आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए दे दीजिए। अरविंद केजरीवाल से मेरी यह पहली और आखिरी मुलाकात थी।

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मगुंटा रेड्डी के इस बयान के बाद अगले ही दिन ईडी ने उसके बेटे राघव मगुंटा रेड्डी को जमानत दिलवा दी। जाहिर है कि मगुंटा रेड्डी का यह बयान झूठा है। मगुंटा रेड्डी ने खुद कहा है कि अरविंद केजरीवाल से यह उनकी पहली और आखिरी मुलाकात थी और वहां पर 10-12 लोग भी बैठे थे। अगर किसी को किसी से पैसे मांगने भी थे, तो वह क्या पहली मुलाकात में ही किसी अजनबी व्यक्ति से 10-12 लोगों के सामने इस तरह पैसे मांग लेगा? जाहिर है कि मगुंटा रेड्डी के बेटे और परिवार को पांच महीने तक बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। इसीलिए मगुंटा रेड्डी ने अपने बेटे राघव मगुंटा को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठा बयान दिया। यह बयान देने के दो दिन में ही राघव मगुंटा को जमानत मिल गई।

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि इन सब बयानों से एक बात तो साफ हो गई है कि अपने बेटे को जेल से निकलवाने के लिए मगुंटा रेड्डी ने झूठा बयान दिया। कोर्ट ने भी अरविंद केजरीवाल को बेल देते हुए यही माना कि ईडी ने बेल का लॉलीपॉप देकर बिना किसी सबूत के बयान लिया। उन्होंने दिल्लीवालों से कहा कि आपके बेटे अरविंद केजरीवाल को एक गहरे राजनीतिक षड़यंत्र का शिकार बनाया गया है। केजरीवाल एक सामान्य, पढ़े-लिखे, देशभक्त और कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं। यदि आज दिल्ली की जनता केजरीवाल के साथ खड़ी नहीं हुई तो इस देश में पढ़े-लिखे और ईमानदार लोग कभी राजनीति में नहीं आएंगे।

सुनीता केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपने संदेश को अधिक से अधिक लोगों में साझा करने की अपील करते हुए कहा कि क्या मोदी जी अरविंद केजरीवाल के साथ ठीक कर रहे हैं? यह बात देश के लोगों को पता चलनी चाहिए कि कैसे मोदी जी ईडी-सीबीआई के जरिए एक गहरे राजनैतिक षड़यंत्र के तहत आपके अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाह रहे हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments