Suniel Shetty Warning: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी नें हाल ही में अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी की। दोनों की शादी ने खुब सुर्खियां बटोरी। वहीं अब एक्टर ने बेटी अथिया शेट्टी को सफल रिश्ते की सलाह दी है इसके साथ ही दामाद केएल राहुल को वार्निंग दे डाली है। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू दौरान किया।
सुनील शेट्टी ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बेटी अथिया शेट्टी को पति के साथ रिश्ते मजबूत बनाए रखने के लिए सलाह दी कि वो अपने पति पर पूरा भरोसा करें, क्योंकि केएल राहुल एक एथलीट हैं और काम के सिलसिले में उन्हें बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में वो हर वक्त अथिया के साथ बाहर नहीं जा सकते। इसलिए अथिया को उनपर भरोसा करना होगा, क्योंकि एक्टर्स की तरह एथलीट्स की लाइफ में भी कई उतार चढ़ाव आते होंगे। वहीं इस इंटरव्यू के दौरान जब सुनील शेट्टी से केएल राहुल को एक वार्निंग देने के बारे में पूछा गया तो सुनील ने कहा कि वो इतने खूबसूरत इंसान न बनें कि जब उनकी बात आए तो वो हीन लगें और इतना अच्छा लड़का मत बनो कि हर कोई ये मान ले कि अच्छाई यही है।
बताते चलें, कि आथिया और केएल राहुल लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे। ये शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हुई थी जिसमें करीबी लोग और रिश्तेदार ही बुलाए गए थे।