The News Air: तेज धूप और उपर से ये गर्मी, आप भी बाहर से आते है तो आपकों भी पीने में कुछ ठंडा चाहिए होता है। ऐसे में आप का मन भी है की कुछ ठंडा पीया जाए तो आपके लिए लेकर आए है आज खस का शरबत, जो आपकों जरूर पसंद आएगा। तो बताते आपकों इसकी रेसिपी।
सामग्री
खस एसेंस – 1 टी स्पन
चीनी – 2 कप
हरा फूड कलर – 1 टी स्पून
पानी – चार गिलास
आइस क्यूब्स
विधि
आपकों खस का शरबत बनाने के लिए एक बर्तन में पानी डालना है। इसके बाद पानी में चीनी डाले और तक घोले जब तक कि चीनी पिघल ना जाए। इसके बाद आपकों एक चम्मच खस का एसेंस डालना है और पानी में अच्छी तरह से मिलाना है। अब आपकों इसमें ग्रीन फूड कलर मिलाना है और मिक्स करना है और उपर से बर्फ डाल देना है। तैयार है आपका खस का शरबत।