Summer drink recipe: गर्मियां में आप भी पिएं अनानास का जूस, सेहत के लिए होता है फायदेमंद (The News Air)

0
Summer drink recipe
Summer drink recipe

The News Air: Summer drink recipe: अनानास एक ऐसा फल है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। साथ ही इसका जूस भी बहुत ही टेस्टी होता है। ऐसे इसके पिने के कई फायदे भी है जैसे आपकों पाचन आदी में परेशानी है तो यह उसमें बहुत ही फायदा देता है। ऐसे में आपकों बता रहे है अनानास का जूस बनाने की रेसिपी।

सामग्री :

अनानास – 1
काला नमक 10 छोटी चम्मच
भुना हुआ जीरा पाउडर – 10 छोटी चम्मच
चीनी-10 चम्मच
आइस क्यूब -10

विधि

आपकों अनानास को साफ कर लेना है। उसके बाद छिलका निकालना है और गुठली को छोड़ना है। इसके बाद अनानास को छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले और ब्लेंडर में डालें। साथ ही चीनी और पानी डालकर पीस ले। एक बर्तन में अनानास का रस निकाले और इसमें भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक मिलाएँ और अनानास जूस को उसमें मिला दे। इसके बाद आप सर्व करें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments