सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने दी सीएम हाउस के पास जौहर करने की चेतावनी

0
Sukhdev Singh
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने दी सीएम हाउस के पास जौहर करने की चेतावनी

जयपुर, 4 मार्च (The News Air). राजपूत क्षत्राणियों के जौहर के लिए पहचाने जाने वाले राजस्थान में क्या फिर जौहर होने जा रहा है….? बड़ी संख्या में राजपूत महिलाएं और बेटियों जयपुर की ओर बढ़ रही हैं। जयपुर में रहने वाले सीएम भजन लाल के आवास के पास आकर जौहर करने की चुनौती दे दी गई है। इन महिलाओं की अगुवाई श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी कर रही है। उनका नाम शीला शेखावत है। कुछ महीने पहले गोगामेड़ी के जयपुर में उनके आवास पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

हनुमानगढ़ से रवाना हुई शीला

शीला शेखावत हनुमानगढ़ जिले में स्थित अपने गांव से आज सवेरे रवाना हो गई है। वे और उनके साथ समाज के लोग बड़ी संख्या में पैदल ही जयपुर आ रहे हैं। आने वाले चार से पांच दिन में वे जयपुर पहुंच जाएंगे और उसके बाद शीला शेखावत ने यहां जौहर करने की चेतावनी दी है।

11 मांगे पूरी करने सरकार ने दिया था आश्वासन

दरअसल गोगामेड़ी की हत्या के बाद परिवार ने शव उठाने से इंकार कर दिया था। उसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अलावा राजनीति से ताल्लुक रखने वाले नेताओं ने परिवार को समझाने की कोशिश की। परिवार ने 11 मांगे दी थीं सरकार को। सरकार ने उन मांगों पर सहमति देते हुए शव उठवाया था और अंतिम संस्कार कराया था।

नौकरी और मुआवजा तक नहीं मिला

शीला शेखावत का कहना है कि इन मांगों में से सरकार ने सिर्फ दो मांगे मानी हैं। जिनमें पहली बड़ी एजेंसी से जांच की और दूसरी परिवार को सुरक्षा देने की है। न तो सरकार ने परिवार के सदस्य को नौकरी दी न ही किसी तरह की राशि मुआवजे के तौर पर दी, और भी कई मांगे हैं जो नहीं मानी गई हैं। इन मांगों को लेकर सीएम भजन लाल से भी बात हुई लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। अब पत्नी ने जौहर की चेतावनी दी है और वे जयपुर आ रही है। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments