Sukhbir Badal Reaction on Tarn Taran by-Election Result : पंजाब के तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड जीत के बाद, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए एक बड़ा हमला बोला है। बादल ने ‘आप’ को बधाई देने के बजाय सीधे पंजाब के DGP गौरव यादव पर तंज कसा और कहा कि यह चुनाव ‘आप’ नहीं, बल्कि पंजाब पुलिस जीती है।
हार से तिलमिलाए अकाली दल प्रमुख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी पुलिस फोर्स सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए काम कर रही थी।
‘DGP गौरव यादव को जीत की बधाई’
सुखबीर बादल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “तरनतारन उपचुनाव पंजाब पुलिस जीत गई। मैं DGP पंजाब गौरव यादव और उनकी टीम को बधाई देता हूं।”
बादल ने अपनी पोस्ट में स्टेट इंटेलिजेंस चीफ पी.के. सिन्हा, अमृतसर के सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, फिरोजपुर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह और कई जिलों के SSPs का नाम भी लिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी अधिकारियों ने मिलकर “पंजाब पुलिस के उम्मीदवार हरमीत संधू” की जीत को यकीनी बनाया। यहां उन्होंने ‘आप’ उम्मीदवार का नाम न लेकर तंज कसते हुए उन्हें ‘पुलिस का उम्मीदवार’ बताया।
‘रब लोकतंत्र को बचाए’
सुखबीर बादल ने लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए अपने पोस्ट के अंत में लिखा, “रब लोकतंत्र को बचाए।” इससे साफ है कि वह इस जीत को ‘आप’ की जीत न मानकर, सत्ता और पुलिस के दुरुपयोग का परिणाम बता रहे हैं।
इससे पहले एक अन्य पोस्ट में, बादल ने अकाली वर्करों का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा, “मैं तरनतारन के बहादुर वोटरों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने सरकारी तानाशाही और पंजाब पुलिस की गुंडागर्दी का डटकर मुकाबला किया।”
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में धक्केशाही, हिंसा और पैसे के लालच का जमकर इस्तेमाल किया गया, जिसका वोटरों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
जानें पूरा मामला
तरनतारन की यह सीट ‘आप’ विधायक की मृत्यु के बाद खाली हुई थी, जिसे आम आदमी पार्टी ने 34,000 से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से जीत लिया है। अकाली दल इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहा। चुनाव प्रचार के दौरान ही अकाली दल लगातार पुलिस पर पक्षपात करने और ‘आप’ के लिए काम करने का आरोप लगा रहा था। हार के बाद अब सुखबीर बादल ने DGP को ही सीधे निशाने पर ले लिया है।
मुख्य बातें (Key Points)
तरनतारन में हार के बाद सुखबीर बादल ने DGP गौरव यादव पर बड़ा हमला बोला है।
बादल ने तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव ‘आप’ नहीं, बल्कि पंजाब पुलिस जीती है।
उन्होंने DGP समेत कई वरिष्ठ IPS अधिकारियों पर ‘आप’ उम्मीदवार को जिताने का आरोप लगाया।
अकाली दल ने अपने कार्यकर्ताओं को ‘सरकारी तानाशाही’ और ‘पुलिस की गुंडागर्दी’ के खिलाफ लड़ने के लिए धन्यवाद दिया।








