ACCIDENT: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। साइट पर 24लोग मौजूद थे,लेकिन चानक करंट फैसने से सभी मजदूर इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह झुलस गए। इस हादसे में करीब दस लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हो गए है।
पुलिस के अनुसार, बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। वहीं आज सुबह तीसरे फेज को जोड़ा गया, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है। जिससे 10 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं।






