ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

0

 नई दिल्ली, 07 अगस्त (The News Air): चंबल फर्टिलाइजर (CHAMBAL FERTILISER) का Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 338.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 448.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 5,589.3 करोड़ रुपये से घटकर 4,933.2 करोड़ रुपये रही। इसकी वजह से आज फर्टिलाइजर्स कंपनियों से शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GUJARAT GAS और COFORGE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम
1) AIA ENGINEERING (Green)
शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड आज बैठक में विचार करेगा
 
Q1 में आय 666 करोड़ रुपये से बढ़कर 1010 करोड़ रुपये रही। Q1 में 12 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q1 में EBITDA 23 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 3% से बढ़कर 5% हुई
तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 409 करोड़ रुपये से घटकर 329.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 4,134 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,450.3 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 591 करोड़ रुपये से घटकर 535.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 14.3% से घटकर 12% रही
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 98.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 111.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 721 करोड़ रुपये से घटकर 653.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA मार्जिन 22.8% से बढ़कर 28.2% रही। Q1 में EBITDA 164 करोड़ रुपये से बढ़कर 184.1 करोड़ रुपये रहा
5) CHAMBAL FERTILISER (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 338.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 448.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 5,589.3 करोड़ रुपये से घटकर 4,933.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 633.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 751.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 11.3% से बढ़कर 15.2% रही
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 31.5 करोड़ रुपये से घटकर 26.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 288.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 311 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 49.1 करोड़ रुपये से घटकर 47.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 17% से घटकर 15.2% रही।
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 107 करोड़ रुपये से बढ़कर 174 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 958.1 करोड़ रुपये से घटकर 944.6 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 239.3 करोड़ रुपये से घटकर 184.9 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 25% से घटकर 19.6% रही
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 194 करोड़ रुपये से घटकर 143.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,208.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,401.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 293.9 करोड़ रुपये से घटकर 264.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 24.3% से घटकर 19% रही
सालाना आधार पर Q1 में 151.4 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 22.7 करोड़ रुपये घाटा हुआ। Q1 में NII 588.2 करोड़ रुपये से घटकर 516 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 57.8 करोड़ रुपये से घटकर 4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 336.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 638.9 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 80.6 करोड़ रुपये से घटकर 49.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 12.7% से घटकर 7.7% रही
 
नीरज वाजपेयी की टीम
Q1 में आय 2226 करोड़ रुपये से बढ़कर 2865 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 83 करोड़ रुपये से बढ़कर 169 करोड़ रुपये रहा
सालान आधार पर Q1 में मुनाफा 383 करोड़ रुपये से बढ़कर 448.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,910 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,068.9 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 468 करोड़ रुपये से बढ़कर 583.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 24.5% से बढ़कर 28.2% रही
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 452 करोड़ रुपये से बढ़कर 801 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 4814 करोड़ रुपये से बढ़कर 5600 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 856 करोड़ रुपये से बढ़कर 1241 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 17.8% से बढ़कर 22.2% हुआ
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 84 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 811.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 894 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 92.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 113.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 11.4% से बढ़कर 12.7% रही
कर्नाटक के Tumkur‐II REZ में ट्रांसमिशन स्कीम के लिए L-1 बिडर घोषित किया गया
कंपनी को एक क्लाइंट से क्षतिपूर्ति के लिए नोटिस मिला
सुजलॉन 660 करोड़ रुपये में रेनॉम एनर्जी सर्विसेज में 76% हिस्सेदारी खरीदेगी
बर्नस्टीन ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है
10) FORTIS HEALTHCARE (GREEN)
कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे
 
(डिस्क्लेमरःThe News Air पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। 
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments