श्रीहरिकोटा, 17 फरवरी (The News Air) : देश के सबसे एडवांस मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग हो गई है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड से इसरो ने इस सैटेलाइट की लान्चिंग की। मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS को GSLV-F14 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया।