BIHAR:बिहार सरकार पिछले कुछ महीनों से शिक्षा को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है। हाल ही में शिक्षा विभाग ने स्कूल में शिक्षकों के कपड़ों को लेकर आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि टी-शर्ट और जींस स्कूल में पहनकर आने पर शिक्षकों की तनख्वा काटने की बात कही थी। इस बीच बिहार सरकार ने एक और कदम उठाया है जिसमें बिहार में चल रहे कोचिंग सेंटर्स को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बिहार सरकार ने राज्य में 9 से 4 बजे तक कोचिंग सेंटर्स को बंद करने के आदेश दिए है। जिसके लिए अधिकारों को पत्र भी जारी कर दिय़ा है।
बिहार में बंद हुए कोचिंग सेंटर्स!
दरअसल बिहार में स्कूली बच्चे की अटेंडेंस काफी कम देखने को मिल रही है और इसका कारण है कोचिंग सेंटर्स। बच्चे स्कूल को कम और कोचिंग सेंटर्स को ज्यादा समय दे रहे है। उधर कोचिंग सेंटर्स भी सुबह 9 बजे शुरू हो जाते है जिसके वजह से बच्चे स्कूल में कम जाना पसंद कर रहे है। उनका मानना है कि स्कूल के बाद कोचिंग करनी पड़ती है तो इससे अच्छा स्कूल के साथ-साथ कोचिंग सेंटर्स कर सकते है। हालांकि इस पर बच्चों के भविष्य पर काफी असर डाल रहे है। बच्चे शुरूआती ज्ञान ना लेकर सीधा सरकारी नौकरियों की तैयारी करने लगते है। इसको देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिसमें अब बिहार में 9 से 4 बजे तक बंद करने का आदेश दिए है।
सभी जिलों में जारी किया पत्र
इसके लिए बिहार सरकार ने सभी जिलाधिकारियों के लिए पत्र जारी कर दिया है। जिसमें साफ-साफ शब्दों में कहा गया कि 9 से 4 बजे तक कोई भी कोचिंग संस्थान खोले नहीं जाएंगे ताकि बच्चे बच्चे स्कूल में जाकर पढ़ाई कर सके। पत्र में कहा गया कि कोचिंग संस्थानों में ज्यादातर सरकारी शिक्षक भी जाकर पढ़ते है और कुछ कोचिंग संस्थानों के संचालन में उनकी प्रत्यक्ष की भूमिका होती है। जिसके तहत जिलाधिकारियों आदेश दिया है कि वह बिहार कोचिंग इंस्टीट्यूट कानून 2020 का सख्ती से पालन करें।छात्र और छात्राएं स्कूल में 75% अटेंडेंस दर्ज कर सकें वरना उन्हें बिहार बोर्ड की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा जैसा कि पहले से ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का नियम है।