अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में लाइनपार क्षेत्र स्थित हैंडलूम की दुकान से चोर कंबल उठाकर ले गया। लगातार क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर दुर्गायाना मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया।हैंडलूम संचालक नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे उसकी दुकान पर एक युवक आया। वह उसे चकमा देकर 2 डब्ल बैड के कंबल उठाकर ले गया। घटना का उस समय पता चला जब CCTV कैमरे चेक किए गए।
अबोहर के हैंडलूम संचालकों ने सरकार से सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की है।
व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग
एसोसिएशन प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा कि सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही। व्यापारी वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। व्यापारियों के टैक्स से चलने वाली सरकार ही व्यापारियों की सुरक्षा करने में असमर्थ है। नशेड़ी किस्म के युवक आए दिन नई आबादी क्षेत्र मे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वे कई बार इस क्षेत्र में पुलिस चौकी या थाना बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं बढ़ाई गई
उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व एक बैठक के दौरान DSP व थाना प्रभारी ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया था, लेकिन आज तक इस क्षेत्र में रात्रि गश्त भी नहीं बढ़ाई गई। इस मौके पर नरेश कुमार, रमेश कुमार, राजू टेलर, शाम लाल, तरसेम, दीपक कुमार, रामजी लाल, वेद प्रकाश नत्थूराम, हरीश कुमार आदि मौजूद थे