The News Air: जोमैटो में आज 10 करोड़ शेयरों की डील हुई है। माना जा रहा है कि सॉफ्टबैंक विजन ग्रोथ फंड इसमें अपना हिस्सा बेच सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ब्लॉक डील के जरिए 1.17% हिस्सा बिक्री संभव है। फ्लोर प्राइस 94/शेयर पर ब्लॉक डील संभव है। वहीं ब्लॉक डील की साइज 940 करोड़ रुपये हो सकती है। डील के लिए Kotak Securities ब्रोकर हो सकता है। इसके बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज की नजर है। एचएसबीसी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। वहीं इसके अलावा एसबीआई कार्ड्स, पिरामल एंटरप्राइजेज और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर भी आज ब्रोकर्स के रडार पर हैं।
एचएसबीसी ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 102 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हाइपर लोकल बड़ा कारोबार हो सकता है। लंबे समय में ब्लिंकिट से मुनाफे का भरोसा है। ब्लिंकिट का मौजूदा वैल्युएशन 500 करोड़ डॉलर से ज्यादा है। वहीं 3-4 साल में ब्लिंकिट के 6-7% कंट्रीब्यूशन मार्जिन की उम्मीद है।
मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई कार्ड्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1125 रुपये/शेयर तय किया है। जुलाई में उद्योग व्यय वृद्धि सालाना आधार पर 25% रही। कंपनी साल-दर-साल तेजी से बढ़ी है। मासिक आधार पर उद्योग की तुलना में वृद्धि धीमी होने के कारण बाजार हिस्सेदारी घट गई। कंपनी की वृद्धि मामूली रूप से धीमी रही।
CITI ON PIRAMAL ENTERPRISES
सिटी ने पीरामल एंटरप्राइजेज पर रेटिंग को घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 1010 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि असुरक्षित ऋण देने में चिंता के कुछ शुरुआती संकेत मिले हैं। स्केल इफेक्ट और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए 2-3% ओपेक्स/एसेट्स कॉल्स में कटौती की गई है।
एलारा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3780 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 4620 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कई देशों से निर्यात कारोबार के नये स्ट्रीम और निवेश में वृद्धि, स्थिर मार्जिन और आय में डबल डिजिट वृद्धि के चलते इसका टारगेट बढ़ाया है।