शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर, बीएसई सेंसेक्स 360 अंकों की बढ़त के साथ 82725 लेवल पर पहुंचा

0
Stock Market

नई दिल्ली, 02 सितंबर, (The News Air): भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है. बीते कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था, तो वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को इसने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया शिखर छू लिया. दूसरी ओर निफ्टी में भी तूफानी तेजी आई और ये नए हाई पर पहुंच गया. इस बीच 10 शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है.

सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच BSE Sensex प्री ओपन में 360 अंकों की बढ़त के साथ 82725 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा था और जब मार्केट खुला तो बाजार की बढ़त जारी रही. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 82365.77 की तुलना में जोरदार उछाल के साथ 82725.28 के ऑल टाइम हाई लेवल पर ओपन हुआ. NSE Nifty की बात करें तो इसने भी अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25,333.60 के नए हाई पर ओपन होकर कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी बीते शुक्रवार को 25,235.90 के लेवल पर बंद हुआ था.
 
1960 शेयरों ने तेजी के साथ की शुरुआत
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार में जहां दोनों इंडेक्स ने इतिहास रचते हुए नया रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं इसमें शामिल 1960 शेयरों ने जोरदार तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की. इसके अलावा 792 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुआ. वहीं 161 शेयरों की स्थिति में कोई चेंज देखने को नहीं मिला.
 
सबसे तेज भागे ये 10 शेयर
अब बात करते हैं बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा उछाल भरने वाले टॉप शेयरों के बारे में, तो BSE की लार्ज कैप कंपनियों में शामिल ITC Share 1.41% चढ़कर 508.95 रुपये पर, तो Asian Paints Share 1.10% चढ़कर 3160 रुपये पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं Bjaj Finserv के शेयर में भी 1.05% की तेजी आई और ये 1800 रुपये के पार निकलकर ट्रेड कर रहा था.मिड कैप कंपनियों में शामिल गुजरात गैस लिमिटेड का शेयर (Gujgas Share) 10% चढ़कर 667.35 रुपये पर, गोदरेज इंडिया (Godrej India Share) 5.42% चढ़कर 1070 रुपये, SJVN Share 3.43% की तेजी के साथ 138 रुपये और NHPC Share 2.77% की उछाल के साथ 98.86 रुपये पर कारोबार कर रहा था.स्मालकैप कंपनियों की बात करें तो इसमें शामिल RossellInd Share 9.49%, IndoAmin Share 9.17% और SGFIN Share 6.25% की तेजी का साथ कारोबार कर रहा है.इन बड़ी कंपनियों के शेयर भी उछले
बाजार में तेजी के बीच HCL Tech (1.87%), Tech Mahindra (1%), Reliance (1%) की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए, तो वहीं MaxHealth, IDFC First Bank, Shri Ram Finance के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments