पंजाब के जगराओं में एसटीएफ की छापेमारी

0

पंजाब, 25 सितंबर,(The News Air): पंजाब के जगराओं में मंगलवार की देर रात को एसटीएफ की टीमों ने शास्त्री नगर के नजदीक शहर के हवाला किंग कहे जाने वाले व्यक्ति के मुनीम को एक बैग के साथ दबोच लिया। इस दौरान मुनीम अपने आका की ऊंची पहुंच के चलते पुलिस वालों पर रौब झाड़ने लगा तो पुलिस ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आस पास के रहने वाले मोहल्ला निवासियों समेत बड़ी संख्या में लोग इक्कठा हो गए। जिसके बाद पुलिस उसके रिश्तेदार के घर ले जाकर पूछताछ करने लगी। 

जानकारी के अनुसार पंजाब के नामी सुनियारो की लाखों, करोड़ों की ब्लैक मनी को हवाला राशि के जरिए विदेश भेजने वालें जगराओं के हवाला किंग के मुनीम का पीछा करते हुए देर शाम को सेंटर व राज्य की एसटीएफ की टीमों नें जगराओं में छापेमारी की।

पुरानी दाना मंडी से शास्त्री नगर को जाते रास्ते के सामने बनी गली के बाहर जैसे ही हिमाचल का रहने वाला संजय नामक मुनीम अपनी सफेद रंग की वैगेनार गाड़ी से काले रंग का बैग लेकर निकला तो एसटीएफ की दो गाड़ी जिसमें एक वैगेनार के आगे और एक पीछे खड़ी थी। जैसे ही वैगेनार गाड़ी से व्यक्ति नीचे उतरा तो एसटीएफ के अधिकारी व कर्मी अपनी गाड़ियों से बाहर निकले और व्यक्ति का हाथ पकड़ लिया।

पुलिस कर्मचारियों की ओर से वहां पर स्थित आटा चक्की के बाहर ही उक्त मुनीम को पहले जमकर लाठियों से पीटा गया। जिसकी चीखें दूर तक सुनाई दी। इसके बाद उस मुनीम को गली के अंदर बने उसी के किसी रिशतेदार के घर ले जाकर  पूछताछ की गई। एसटीएफ की ओर से की गई पूछताछ में एक अन्य नौजवान का नाम भी सामने आने के चर्चे हैं, जिसके घर भी एसटीएफ के कर्मचारी गए पंरतु घर से निकली उसकी मां नें साफ कहा कि हमने तो हमारा बेटा बेदखल किया हुआ है, जिसके बाद पुलिस वहां से वापस लौट गई। शहर में आग की तरह एसटीएफ की रेड की खबर फैली तो दर्जनों लोग गली के बाहर जमा हो गए, जिसके बाद सूचना सिटी पुलिस तक पहुंची।

सिटी पुलिस की और से डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह व एसएचओ सिटी अमृतपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। जिसके काफी देर बाद डीएसपी खुद उस घर के अंदर गए जंहा पर रेड हुई थी। काफी देर बाद बाहर निकले डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह ने बताया कि अभी जांच जारी है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments