Statue of Liberty Replica Collapsed: ब्राजील में आए एक भीषण तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि देखने वाले दंग रह गए। कुदरत के रौद्र रूप के आगे इंसानी इंजीनियरिंग भी घुटने टेकती नजर आई। सोमवार को ब्राजील के गुआइबा शहर (Guaíba) में तेज हवाओं के कारण ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ की 40 मीटर ऊंची रेप्लिका (प्रतिकृति) भरभराकर गिर गई।
यह विशाल मूर्ति अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित असली ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ की नकल थी। यह ब्राजील के एक बड़े रिटेल स्टोर ‘हावन’ (Havan) के पार्किंग स्थल में लगी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेज हवाओं के दबाव में यह विशाल संरचना पहले झुकती है और फिर जमीन पर गिरकर चकनाचूर हो जाती है।
90 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थीं हवाएं
घटना के वक्त शहर में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं। यह मूर्ति इतना दबाव नहीं झेल सकी। गिरने के बाद मूर्ति का ऊपरी हिस्सा कई टुकड़ों में बिखर गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इसका 11 मीटर ऊंचा आधार (Base) सुरक्षित बच गया, लेकिन ऊपर का करीब 24 मीटर का हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया।
लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
गुआइबा के मेयर मार्सेलो मारनाटा ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही गंभीर मौसम की चेतावनी जारी कर दी थी। जैसे ही मौसम बिगड़ा, पार्किंग में मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए अपनी गाड़ियां वहां से हटा ली थीं। इस सतर्कता की वजह से जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
‘जानें पूरा मामला’
हावन स्टोर्स (Havan Stores) ब्राजील भर में अपनी दुकानों के बाहर ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ की ऐसी प्रतिकृतियां लगाने के लिए जाना जाता है। गुआइबा में यह मूर्ति साल 2020 में स्थापित की गई थी और इसके पास सभी जरूरी तकनीकी प्रमाण पत्र भी थे। लेकिन 90 किमी/घंटा की रफ्तार वाली आंधी के सामने इसकी मजबूती जवाब दे गई। घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
बड़ा हादसा: ब्राजील के गुआइबा में ‘स्टैचू ऑफ लिबर्टी’ की 40 मीटर ऊंची रेप्लिका गिरी।
-
वजह: 90 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही तूफानी हवाओं के कारण मूर्ति ढह गई।
-
नुकसान: मूर्ति का ऊपरी हिस्सा चकनाचूर हो गया, लेकिन बेस सुरक्षित है।
-
राहत: लोगों की सतर्कता के कारण कोई भी घायल नहीं हुआ।
-
स्थान: यह मूर्ति हावन रिटेल स्टोर की पार्किंग में लगी थी।






