Starship Launch Test: दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट को उड़ाने की दूसरी कोशिश आज, क्‍या कामयाब होंगे Elon Musk? भारत में ऐसे देखें लाइव टेलिकास्‍ट

0
Starship Launch Test

एलन मस्‍क (Elon Musk) की स्‍पेस कंपनी ‘स्‍पेसएक्‍स’ (SpaceX) आज अपने स्टारशिप रॉकेट (Starship Rocket) को दोबारा टेस्‍ट करने जा रही है। इसे दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट कहा जाता है। कंपनी ने 17 अप्रैल को स्‍टारशिप रॉकेट के लॉन्‍च टेस्‍ट की पहली कोशिश की थी, लेकिन आखिरी मिनटों में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मिशन को टालना पड़ा। अगर आज यह टेस्‍ट कामयाब होता है, तो कंपनी इतिहास रच देगी। दुनियाभर की स्‍पेस एजेंसियों की नजर इस मिशन पर है। भारत से भी इस लॉन्‍च टेस्‍ट को लाइव देखा जा सकेगा।

रिपोर्टों के अनुसार, स्टारशिप एक रीयूजेबल रॉकेट है। इसके मुख्‍य रूप से दो भाग हैं। पहला है- पैसेंजर कैरी सेक्‍शन यानी जिसमें यात्री रहेंगे, जबकि दूसरा है- सुपर हैवी रॉकेट बूस्‍टर। स्‍टारशिप और बूस्‍टर को मिलाकर इसकी लंबाई 394 फीट (120 मीटर) है। जबकि वजन 50 लाख किलोग्राम है। जानकारी के अनुसार, स्टारशिप रॉकेट 1.6 करोड़ पाउंड (70 मेगान्यूटन) का थ्रस्ट उत्पन्न करने में सक्षम है। यह नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट से लगभग दोगुना अधिक है।

आज सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो रॉकेट के उड़ान भरने के करीब 8 मिनट बाद ‘सुपर हेवी बूस्टर’ स्‍टारशिप से अलग हो जाएगा। वह लॉन्‍च साइट से 20 मील दूर समुद्र में गिरेगा। वहीं, स्टारशिप रॉकेट की उड़ान जारी रहेगी। करीब 90 मिनट की स्‍पेसफ्लाइट हवाई द्वीप में काउई से लगभग 60 मील उत्तर-पश्चिम में प्रशांत महासागर में लैंड करेगी। माना जाता है कि स्‍टारशिप रॉकेट के जरिए ही एक दिन इंसान, मंगल ग्रह तक का सफर तय करेगा। एलन मस्‍क पहले ही कह चुके हैं कि लॉन्च के दौरान स्टारशिप में विस्फोट होने की 50 फीसदी संभावना है। उन्‍होंने कहा था कि लॉन्च ‘उबाऊ नहीं होगा।

अगर आप इस लॉन्‍च को लाइव देखना चाहते हैं, तो आज शाम तैयार रहें। भारतीय समय के अनुसार, स्टारशिप लॉन्च टेस्‍ट शाम 6:58 बजे शुरू होगा। रात 8:00 बजे तक यह पूरा हो जाएगा। स्‍पेसएक्‍स के यूट्यूब चैनल @VideoFromSpace पर लॉन्‍च टेस्‍ट को लाइव देखा जा सकेगा। लाइव टेलिकास्‍ट शाम 6.15 बजे शुरू हो जाएगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments