देवरिया जिले के बरियारपुर क्षेत्र के मेहरौना स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया है। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह आवासीय (हॉस्टल) इंटर कॉलेज है। कॉलेज प्रबंधन ने रात में बच्चों को बासी पूड़ी और छोला परोस दिया था। इसके बाद हर एक छात्र की तबियत खराब होने लगी। रात में कॉलेज प्रबंधन ने बच्चों को दवा खिला दी। लेकिन उन्हें कोई आराम नहीं हुआ। इसके बाद सुबह तक सभी छात्र बीमार होने लगे। आनन-फानन में छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 97 छात्रों की तबियत खराब हो गई है। इसमें 47 छात्रों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
इंटर कॉलेज (आवासीय) में सुबह नाश्ते के आधे घंटे बाद ही बच्चों की तबियत अचानक खराब होने लगी। उल्टी, सिर दर्द और बुखार की शिकायत मिलने लगी। कुछ बच्चों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भेजा गया। इसके बाद अन्य बच्चों की भी हालत खराब होने लगी। फिर जिला प्रशासन के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद आधा दर्जन एम्बुलेंस से लगभग 45 बच्चों को इमरजेंसी शिफ्ट किया गया।
बासी छोला-पूड़ी खाने से हालत खराब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी बच्चों को छोला, पूड़ी और चावल परोसा गया था। दोपहर में बना छोला सभी छात्रों के खाने के बाद भी बच गया था। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने इसे रात में भी चावल दाल के साथ बच्चों को परोस दिया। बासी छोला खाने से तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर खाद्य और औषधि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इस टीम ने स्कूल के मेस में छात्रों को परोसे गए खाने का सैंपल लिया है। अधिकारियों के मुताबिक दोपहर का छोला रात में परोसा गया था। दिन में गर्मी ज्यादा थी, इसलिए रात में खाने के वक्त तक यह खराब हो गया था। इसी खराब हो चुके छोले को खाने की वजह से बच्चों की तबियत बिगड़ी है। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल सैंपल जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला अधिकारी पहुंची अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही जिले की डीएम दिव्या मित्तल भी मेडिकल कॉलेज पहुंची। वहां उन्होंने बातचीत कर उनका हालचाल जाना। फिर वो खुद कॉलेज गईं और स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाए जा रहे इस राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है। यहां 326 छात्र रजिस्टर्ड हैं।