अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपने 12वीं यानी कि इंटरमीडिएट की परीक्षा भी पास कर ली है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल सरकार ने बड़ी संख्या में इंटरमीडिएट पास युवा उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी की वैकेंसी जारी की है। ये वैकेंसी लोवर डिवीजनल क्लर्क (LDC)/ जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) और पोस्टल असिस्टेंट (PA)/ सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा इंट्री ऑपरेटर्स (DEO) के पदों पर निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई करके सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल के बारे में।
SSC ने निकाली है नौकरी के लिए वैकेंसी
12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की ये वैकेंसी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने निकाली है। फॉर्म भरे जाने की शुरुआत आज से ही यानी मंगवार 9 मई से ही हो गई है। इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 8 जून 2023 तय की गई है। वहीं ऑनलाइन तरीके से फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख 9 जून 2023 है। अगर आप ऑफलाइन तरीके से फीस का भुगतान करना चाहते हैं तो इसकी आखिरी तारीख 10 जून 2023 है। फॉर्म में कोई गलती हो जाने के बाद करेक्शन की डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। वहीं पहले पेपर के लिए एग्जाम की डेट 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच है। जबकि दूसरे पेपर के लिए एग्जाम डेट अभी रिलीज नहीं की गई है।
कहां से कर पाएंगे अप्लाई और क्या है फॉर्म फीस
स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के तहत निकाली गई इस वैकेंसी के लिए फॉर्म फीस 100 रुपये है। 100 रुपये की यह फॉर्म फीस केवल जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रखी गई है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और फिजिकल हैंडीकैप्ड यानी दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों से किसी भी तरह की कोई फॉर्म फीस नहीं ली जाएगी। वहीं अगर उम्र सीमा की बात करें तो इस वैकेंसी के लिए मिनिमम 18 साल और मैक्सिमम 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन तरीके से अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।