Shah Rukh Khan Birthday : सुपरस्टार शाहरुख खान आज (2 नवंबर) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का हुजूम है और इंडस्ट्री से भी उन्हें जमकर बधाइयां मिल रही हैं। इस मौके पर उनकी को-स्टार और दोस्त जूही चावला ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है और ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ से लेकर ‘डुप्लीकेट’ तक के पुराने किस्से साझा किए हैं।
‘कहा हीरो आमिर जैसा, दिखे शाहरुख’
जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ साइन की थी, तो उन्हें क्या हैरानी हुई थी। उन्होंने कहा, “डायरेक्टर विवेक वासवानी ने मुझे कहा था कि हीरो एकदम आमिर खान की तरह लगता है। जब मैंने शाहरुख को देखा तो मैं हैरान रह गई। उनके बाल आइब्रो तक आए थे और वो चॉकलेट बॉय नहीं दिखते थे।”
‘एक दिन में करते थे तीन शिफ्ट’
जूही ने शाहरुख की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा, “जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया तो देखा कि वो न्यूकमर नहीं हैं। वो लगातार काम करते हैं। एक दिन में तीन शिफ्ट में काम करते थे। ‘येस बॉस’ के टाइम पर भी अगर कोई सीन सही नहीं होता था तो अजीज जी (डायरेक्टर) कहते थे कि शाहरुख खान को आने दो, वो इस पर काम करेंगे।”
‘2 घंटे में ‘डुप्लीकेट’ के लिए मनाया’
जूही ने शाहरुख की कन्विंस करने की ताकत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “उन्हें शब्दों का इस्तेमाल करना आता है। वो किसी को भी, किसी भी काम के लिए मना सकते हैं। मुझे याद है मैं ‘डुप्लिकेट’ फिल्म सच में नहीं करना चाहती थी।”
जूही ने बताया, “हम एक दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शाहरुख ने मुझे बिठाया और 2 घंटे तक लगातार वो मुझे इस फिल्म को करने को लेकर कन्विन्स करते रहे। उन्होंने कहा कि मुझे ये फिल्म साइन करनी चाहिए। वो आपको किसी भी चीज के लिए मना सकते हैं।”
कई फिल्मों में किया साथ काम
बता दें कि शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ियों में से एक थी। दोनों ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘येस बॉस’, ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’, ‘डुप्लीकेट’, ‘वन टू का फोर’ और ‘भूतनाथ’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।
मुख्य बातें (Key Points):
- शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर जूही चावला ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है।
- जूही ने बताया कि ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के सेट पर वह SRK को देख हैरान थीं, जिन्हें आमिर जैसा बताया गया था।
- उन्होंने खुलासा किया कि SRK ने 2 घंटे बात करके उन्हें ‘डुप्लीकेट’ फिल्म करने के लिए मनाया था।
- जूही ने SRK को मेहनती बताते हुए कहा कि वह एक दिन में तीन शिफ्ट में काम करते थे।






