भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन, उससे पहले श्रीलंका को 2 बड़े झटके है. हालांकि, ये दोनों झटके टीम इंडिया को राहत देने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन दो खिलाड़ियों के बाहर होने के चलते श्रीलंका को झटका लगा है, उनमें से एक T20 सीरीज में उनका सबसे सफल गेंदबाज भी रहा है. हम बात कर रहें हैं कि मथीषा पाथिराना की, जो इंजरी के चलते भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इनके अलावा बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं गेंदबाज दिलशान मधुशंका.
वनडे सीरीज से पहले पाथिराना को कंधे में इंजरी हो गई है. वहीं दिलशान मधुशंका की इंजरी हैमस्ट्रिंग से जुड़ी है. इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से श्रीलंका का पेस अटैक अब ढीला पड़ता दिख रहा है. श्रीलंका के दो खिलाड़ी पहले से ही भारत के खिलाफ नहीं खेल रहे. दुष्मंता चमीरा बीमारी की वजह से तो नुआन तुषारा अपने टूटे अंगूठे के चलते T20 सीरीज में भी नहीं खेले थे.