पाकिस्तान को गुलाम बनाने वाली फाइल पर…दस्तखत उसी दिन हो गए थे…जब जिन्ना के मुल्क ने अपना जमीर ..चीन के पास गिरवी रख दिया था…और यही काम कुछ वक्त पहले श्रीलंका ने भी किया..इसीलिए श्रीलंका के माथे पर कंगाल मुल्क का ठप्पा चस्पा हो गया..और अब लगातार कोलंबो में महासंकट के लेटेस्ट एपिसोड हर हफ्ते रिलीज़ होने लगे हैं.






