बाड़मेर, 4 फरवरी (The News Air) राजस्थान के बाड़मेर जिले के नजदीक स्थित बालोतरा शहर में आज दोपहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है । बालोतरा एसपी की कार से एक युवक की मौत हो गई । प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कार करीब 150 की स्पीड से दौड़ रही थी वह भी रॉन्ग साइड, जबकि बाइक सवार सही दिशा में आ रहा था । कार में एसपी का ड्राइवर, खुद एसपी और गनर मौजूद होना बताया गया है। लग्जरी कार के एयर बैग खुलने के कारण कार सवार किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई । मौके पर विरोध बढ़ता देख एडिशनल एसपी समेत कई थानों के एस एच ओ पहुंचे । बाद में प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर आ गए। घटना बालोतरा जिले के माजीवाल गांव के नजदीकी है।
टक्कर लगते ही दो मंजिल ऊपर उछला युवक: मिली जानकारी के अनुसार बालोतरा एसपी हरिशंकर , बालोतरा से सीवाना की तरफ जा रहे थे। वहीं बालोतरा की तरफ बाड़मेर से आर्किटेक्ट किशोर सिंह अपनी बाइक से आ रहे थे। करीब 28 साल के किशोर सिंह को गलत दिशा से आ रही कार ने जोर से टक्कर मारी। किशोर सिंह करीब दो मंजिल ऊंचे उछले और सर के बाल सड़क पर गिरे। सिर फटने से मौके पर ही जान चली गई।
अनाथ हो गईं 6 महीने और 2 साल की बेटी : शव को तुरंत नजदीक ही नाहटा राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है । किशोर सिंह आर्किटेक्ट थे और काफी समय से बालोतरा में ही काम कर रहे थे । 4 साल पहले उनकी शादी हुई थी । परिवार में पत्नी, माता-पिता और अन्य लोगों के अलावा 6 महीने और 2 साल की बेटी भी है । दोनों को ही नहीं पता अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे।