मुंबई 16 फरवरी (The News Air) – स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक (MD) और चेयरमैन अजय सिंह गो-फर्स्ट एयरलाइन खरीदने जा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बोली लगाई है। एयरलाइन ने कहा कि सिंह ने यह बोली अपनी पर्सनल कैपेसिटी से लगाई है। अगर डील हो जाती है तो स्पाइसजेट नई एयरलाइन के ऑपरेशन में मदद करेगी। इस खबर के आते ही स्पाइसजेट के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7082 रुपये पर पहुंच गए।
स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा- मेरा विश्वास है कि GoFirst में अपार संभावनाएं हैं और इसे स्पाइसजेट के साथ काम करने के लिए पुनर्जीवित किया जा सकता है। इससे दोनों एयरलाइन को प्रॉफिट होगा। गो फर्स्ट के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर प्रतिष्ठित स्लॉट, अंतरराष्ट्रीय यातायात अधिकार और 100 से अधिक एयरबस नियो विमानों के ऑर्डर के अलावा ग्राहकों के बीच विश्वसनीय और मूल्यवान ब्रांड है।








