नई दिल्ली, 19 जुलाई (The News Air): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हाल ही में जिस तरह से अटैक हुआ, उसने दिग्गज नेताओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। ये पूरा घटनाक्रम पिछले दिनों अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में सामने आया। जब एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ट्रंप पर गोली चली। ट्रंप ने बताया कि उनके दाहिने कान के पास ये गोली लगी थी, हालांकि, वो बाल-बाल बच गए। ट्रंप पर अटैक के मद्देनजर भारतीय एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। यही नहीं उन्हें सिक्योरिटी को लेकर रूस से स्पेशल राइफल मंगाई गई हैं। ये स्नाइपर राइफलें हैं, जो 500 मीटर से भी ज्यादा दूर टारगेट को निशाना बना सकती हैं।
पीएम मोदी की सुरक्षा पर बहस तब शुरू हुई जब अमेरिका में ट्रंप पर हमला हुआ। इसी के बाद एक पूर्व आईपीएस अधिकारी और यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह एक अंग्रेजी दैनिक में लेख लिखा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जान को खतरा है। जैसे ही उन्होंने ये लेख लिखा तो इस पर बीजेपी ने रिएक्ट किया। बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राजनीतिक चर्चाओं में हिंसक बयानबाजी के बढ़ते इस्तेमाल के बारे में आशंका व्यक्त की। उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हाल ही में हुए हमले जैसी घटनाओं को वैश्विक राजनीतिक हिंसा के परेशान करने वाले उदाहरण बताया।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिंसा और हत्या को भड़काने वाले बयान अक्सर राजनीतिक दलों की ओर से अल्पकालिक फायदे के लिए होते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि इस तरह की भड़काऊ भाषा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री के खिलाफ बार-बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस नेता की आलोचना की।
इन्ही चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने स्नाइपर राइफल्स मंगाए हैं। इसके अलावा हाई कैपिसिटी वाले सीसीटीवी कैमरे भी मंगाए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस भी इसे लेकर खास तैयारी में जुटी है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम होगा। लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी पूरे देश को संबोधित करेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाना जरूरी है। स्पेशल राइफल के साथ निशानेबाजों की संख्या बढ़ाने की भी योजना बनाई गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है।