तरनतारन, 22 अक्टूबर (The News Air) तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब की मान सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल और प्रेरणादायक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू करने जा रही है। इन कार्यक्रमों की शुरुआत 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से होगी, जो पूरे पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक विस्तृत होंगे।
हरमीत सिंह संधू ने बताया कि इन पावन समागमों की शुरुआत 25 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब में अरदास के साथ की जाएगी। इसी दिन शाम को गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में एक विशाल कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश भर से प्रसिद्ध रागी जत्थे शबद कीर्तन करेंगे।
संधू ने जानकारी दी कि 1 नवंबर से 18 नवंबर तक, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन, शिक्षाओं और महान बलिदान को दर्शाते हुए लाइट एंड साउंड शो पंजाब के सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इन शोज के माध्यम से गुरु साहिब की कुर्बानियों की झलक जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।
इन समागमों की श्रृंखला जम्मू-कश्मीर तक भी पहुंचेगी। 18 नवंबर को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में एक भव्य कीर्तन दरबार आयोजित होगा। इसके बाद, 19 से 22 नवंबर तक एक विशाल नगर कीर्तन श्रीनगर से शुरू होकर जम्मू, पठानकोट और होशियारपुर के रास्ते श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। यह यात्रा गुरु साहिब के बलिदान मार्ग को याद करने का एक पवित्र प्रयास होगा।
इन कार्यक्रमों का मुख्य आयोजन 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में होगा, जहाँ अंतिम और मुख्य समागम आयोजित किए जाएंगे। हरमीत सिंह संधू ने कहा कि मान सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि गुरु साहिब के त्याग और बलिदान की कथा देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे।
शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए संधू ने बताया कि पंजाब सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है: पंजाब के 70 लाख विद्यार्थियों को रोजाना गुरु साहिब के जीवन और कुर्बानी के बारे में जागरूक करने की योजना बनाई गई है। यह पहल नई पीढ़ी को उनके महान इतिहास से जोड़ेगी।
‘आप’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने देश-विदेश में बसने वाली समस्त संगत को इन लड़ीवार समागमों में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की, ताकि गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। ‘चक्क नानकी’ टेंट सिटी में रोज़ाना 15,000 संगत के ठहरने की व्यवस्था होगी।






