400 फीट बड़े रॉकेट की पानी में लैंडिंग! छठी उड़ान में चूकी SpaceX

0

नई दिल्ली,20 नवंबर (The News Air): SpaceX ने अपने पावरफुल रॉकेट स्टारशिप को 6ठवीं बार अंतरिक्ष के लिए रवाना किया। मंगलवार को रॉकेट ने अपनी उड़ान भरी। कंपनी को इस टेस्ट फ्लाइट से बहुत ज्यादा उम्मीद थी। उड़ान सफल रही लेकिन धरती पर लौटने के बाद फर्स्ट स्टेज बूस्टर ‘सुपर हैवी’ को पकड़ने में कंपनी को सफलता नहीं मिली। 

एक महीने पहले ही SpaceX ने इसकी 5वीं टेस्ट फ्लाइट को कंडक्ट किया था। इसमें स्टारशिप के धीरे-धीरे नीचे उतरते पहले चरण (first stage) को उसके लॉन्च टॉवर पर लगे मेटल के बने बड़े-बड़े हाथों द्वारा रोक लिया गया था। कंपनी इस कामयाबी को दोबारा से दोहराना चाहती थी लेकिन इस बार सफलता नहीं मिल सकी। वहीं, स्टारशिप का अपर स्टेज हिंद महासागर में सफल लैंडिंग करने में कामयाब रहा।

स्टारशिप का 33 रेप्टर इंजन शाम 4 बजे बोका चीका, टैक्सास में SpaceX की स्टारबेस फैसिलिटी से उड़ा था। मौके पर दर्शक भी मौजूद थे। इनके साथ ही अमेरिका ने चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी मौजूद थे। उनके सामने ही दुनिया का सबसे पावरफुल रॉकेट स्पेस में गया लेकिन अपनी निर्धारित जगह पर सटीकता से लौट नहीं सका। 

SpaceX का यह रॉकेट Starship दुनिया का सबसे तेज रॉकेट है जिसकी लम्बाई 400 फीट है। 19 नवंबर को इसने 6ठवीं बार उड़ान भरी थी। इसके फर्स्ट स्टेज बूस्टर को Super Heavy कहा जाता है। सुपर हैवी को इसके लॉन्च टावर में वापस लौटना था जहां पर टॉवर के दो बड़े हाथ इसे थामने वाले थे, लेकिन लॉन्च टावर पर आने की बजाय यह मैक्सिको की खाड़ी में पानी में गिर गया और इसमें विस्फोट हो गया। 

डोनाल्ड ट्रंप अरबपति एलन मस्क को सपोर्ट करते आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीनों में दोनों में करीबियां बढ़ती हुई देखने को मिली हैं। एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प को चुनाव कैंपेन में भी सपोर्ट किया था और 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा इस दौरान खर्च किया था। 

स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments