SP Candidate Sanatan Pandey ने DM को दी धमकी, ‘काउंटिंग में धांधली हुई तो निकलेगी लाश’

0
cliQ India Hindi
  • वीडियो में उन्हें मरने मारने की धमकियां देते हुए देखा गया है।
  • पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वीडियो वायरल, पुलिस ने किया कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पांडे को एक वीडियो के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में उन्हें मरने मारने की धमकियां देते हुए देखा गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

टिकट मिलने के बाद ‘जन विश्वास यात्रा’

पांडे को उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्होंने बलिया में ‘जन विश्वास यात्रा’ का आयोजन किया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में वे जीत चुके थे, लेकिन उन्हें भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए जबरदस्ती हरवा दिया।

हेट स्पीच का आरोप

पांडे के इस बयान को हेट स्पीच माना गया है। उनके खिलाफ बलिया नगर कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए धमकी देने के साथ ही लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

सनातन पांडे का जवाब

इस कार्रवाई के बाद पांडे ने इस वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “हमने किसी को धमकी नहीं दी है। यह बयान हमने पिछले लोकसभा के परिपेक्ष्य में दिया था। मैंने अपने साथियों को मजबूती देने के लिए यह कहने का काम किया। इस मामले में जो भी होगा मैं प्रशासन से सीधी लड़ाई के लिए तैयार हूं।”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments