ईरान-इजराइल का तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से बाजार में टेंशन का माहौल है. वहीं, सोने-चांदी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. बीते कुछ समय में सोने में निवेश करने वालों के पास मुस्कुराने का कारण रहा है. पिछले तीन महीनों में पीली धातु में 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. एक तरफ जहां निवेशक सोने को सेफ हेवन मानकर निवेश कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ इसकी बढ़ती कीमतों ने खरीदारों की हवा टाइट कर रखी है.
दरअसल, सोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में निवेशकों के मन में ये सवाल उठना लाजिमी है कि अभी सोना खरीदना चाहिए या रुकना चाहिए. अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं या आपने (फिजिकल या गोल्ड बॉन्ड में पहले से ही निवेश कर रखा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं दोनों में से क्या आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
क्या होता है गोल्ड बॉन्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार की एक स्कीम है, जिसमें आपको गोल्ड फिजिकली नहीं मिलता है, लेकिन आप इसे ऑन पेपर या डिजिटली अपने नाम कर सकते हैं. यानी डिजिटल रूप में आपके पास सोना होता है. यही वजह है कि गोल्ड बॉन्ड को काफी सुरक्षित और फायदेमंद निवेश के तौर पर जाना जाता है.
क्या मिलता है फायदा?
वित्तीय जानकारों का मानना है कि सोने में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सबसे बेहतर है. क्योंकि इसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है और ये पूरी तरह से सेफ है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने पर हर साल सरकार आपको सालाना 2.5% के हिसाब से इंटरेस्ट देती है. आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आठ साल तक के लिए निवेश करना होता है, इसके बाद आपको मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. आप पांच साल बाद भी इसे बेच सकते हैं.
फिजिकल गोल्ड से कैसे फायदेमंद?
बाजार जानकारों का मानना है कि सोना आने वाले समय 75 हजार तक जा सकता है. तो अब मान लीजिए सोने की कीमतें 75 हजार पहुंच गई और आपको गोल्ड बॉन्ड बेचना है. ऐसे में डिजिटल गोल्ड (सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड) आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. दरअसल इसमें आपको कोई मेकिंग चार्ज नहीं देनी होती है न कि कैरेट, चोरी और शुद्धता का झंझट होता है. इसके अलावा इसपर आपको GST भी नहीं देना होता है.
क्या है सोने का हाल?
MCX पर गुरुवार को 10 ग्राम सोना 72 रुपए महंगा होकर 72595 रुपए पर कारोबार करता नजर आ रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान 72618 रुपए के उच्चस्तर पर भी गया. बता दें, इससे पहले सोने ने अपना ऑल टाइम हाई 73958.00 पर बनाया था. जिसके बाद से सोने की कीमतों में तेजी और मामूली गिरावट का सिलसिला चल रहा है.
कहां तक जाएंगी कीमतें?
इजराइल-ईरान तनाव 1 अप्रैल को शुरू हुआ था. तब सोने की कीमत 68,964 पर था. वहीं, आज 18 अप्रैल को 72595 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान 12 अप्रैल को सोने ने अपना 73,958 रुपए ऑल टाइम हाई का बनाया था. यानी सिर्फ कुछ ही दिनों में ही 4,994 रुपए महंगा हो चुका है. HDFC सिक्युरिटीज में कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता का मानना है कि इजराइल-ईरान तनाव के चलते सोने में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोना 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है.