पंजाब, 25 अक्टूबर (The News Air): पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब और चंडीगढ़ के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक पाया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन प्रदूषण का बढ़ता स्तर लोगों को परेशान करेगा.
पंजाब सरकार का दावा है कि पिछले साल के मुकाबले पराली जलाने की घटनाओं में 16 फीसदी की कमी आई है. लेकिन पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ समेत पंजाब के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर 300 के पार पहुंच गया है.
इस समय मंडी गोबिंदगढ़ को छोड़कर बाकी सभी शहरों का प्रदूषण स्तर येलो जोन में है। जबकि मंडी गोबिंदगढ़ में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 226 दर्ज किया गया। साथ ही गुरुवार शाम 6 बजे यहां AQI 322 दर्ज किया गया.
पंजाब में अब तक खेतों में आग लगने की 1,638 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जो पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत कम है। पिछले साल 23 अक्टूबर तक राज्य में खेतों में आग लगने की 1,946 घटनाएं हुईं.