झारखंड ,19 जुलाई (The News Air): आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रदेश के गुमला स्थित बिशुनपुर के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने सभा के दौरान ऐसा बयान दिया है राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। मोहन भागवत ने कहा कि कुछ लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, फिर भगवान। उनके इस बयान के बाद से कांग्रेसी भी काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं।
गुमला से भागवत ने दिया ये बयान
झारखंड के गुमला में सभा के दौरान भागवत ने कहा कि आत्म विकास के दौरान कुछ लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं। इसके बाद देवता बनने की इच्छा रखते हैं फिर भगवान बनना चाहते हैं। और फिर वह विश्वस्वरूप बनने की भी सोचने लगते हैं। इससे भी ऊपर कुछ हो तो मुझे नहीं पता।