अंबाला (The News Air) हरियाणा के अंबाला में स्नैचर पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। पुलिस द्वारा नकेल कसने के बावजूद स्नैचिंग की वारदातें थम नहीं रही है। शुक्रवार देर शाम को भी बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक युवक का रास्ता रोक वारदात को अंजाम दिया। महेश नगर थाना पुलिस ने अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव खुड्डा खुर्द निवासी सूरज सिंह ने बताया कि वह हरमन सिटी रोड स्थित यूनिटेक इंजीनियर में नौकरी करता है। वह शाम 7 बजे अपने ऑफिस से सरसेहड़ी रोड से होते हुए वापस अपने घर लौट रहा था। शाम सवा 7 बजे पीछे से बाइक सवार 3 युवक आए।
रास्ता रोक दिया वारदात को अंजाम
शिकायतकर्ता ने बताया कि तीनों युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और एक युवक ने मुंह दबा लिया और दूसरे ने नीचे गिराकर जेब से मोबाइल निकाल लिया। तीनों युवक उसका मोबाइल छीन कर बाइक पर फरार हो गए। आरोपियों की बाइक का नंबर पंजाब का था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वारदात के बाद वह डर गया था। इसलिए शुक्रवार रात को शिकायत नहीं सौंप सका। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






